Advertisement

Advertisement

नये वर्ष में जिले को मिलेगी जनता क्लिनिक की सौगात

 


नये वर्ष में जिले को मिलेगी जनता क्लिनिक की सौगात

मौसमी बीमारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
श्रीगंगानगर,। श्रीगंगानगर जिले को जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा नव वर्ष में प्रथम जनता क्लिनिक की सौगात देंगे। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने ग्राम पंचायत कालियां में राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय जो वर्तमान में खाली पड़ा है, पर जनता क्लिनिक खोलने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को पाबंद करते हुए विभाग की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्रा जारी करने के निर्देश प्रदान किये। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रत्येक जिले में पांच जनता क्लिनिक खोले जाने के लिये कहा गया है। जिसके तहत श्रीगंगानगर जिले को प्रथम जनता क्लिनिक जल्द ही उपलब्ध हो सकेगा। यह निर्णय मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि दो अन्य जनता क्लिनिक के प्रस्ताव भेजे हुए हंै। जिला कलक्टर ने नगरपरिषद को कचरा निस्तारित करने के लिये एनजीटी की गाईडलाईन का पालन करते हुए कार्य करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने वार्डों की सफाई व्यवस्था, डेंगू, मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये नगरपरिषद द्वारा किये जाने वाले कार्यों में वीडियो प्रशासन को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर श्री वर्मा ने लम्बित सीवरेज कनेक्शन करने के निर्देश दिये और कहा कि पुनः अभियान चलाकर श्रीगंगानगर को कैटल फ्री किया जाये। सफाई व्यवस्था में अक्टूबर माह में श्रीगंगानगर ने पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया था। जिला कलक्टर ने इसे बनाये रखने के निर्देश दिये।
कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिये जिला कलक्टर ने सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इसके लिये 63 साईट का चयन कर लिया गया है, जिसमें 58 राजकीय व 5 निजी संस्थान शामिल है। 7 जनवरी को वैक्सीनेशन के लिये ड्रायरन रहेगा। जिसमें माॅक ड्रिल द्वारा वैक्सीन लगाये जाने की रिहर्सल की जायेगी। जिला कलक्टर  ने वेट लैण्ड चिन्हित कर मैनेजमेंट प्लान बनाया जाकर कार्य करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने खान विभाग को पुलिस व परिवहन विभाग के साथ मिलकर नाके लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राजकीय सम्पति की चोरी (आईपीसी की धारा 379 के तहत) बिना राॅयल्टी रसीद के प्रवेश करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की जाये। खान विभाग ने दिसम्बर माह में अवैध बजरी के चार वाहन पकड़े व इनसे चार लाख 80 हजार रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। जिला कलक्टर ने एनजीटी की गाईडलाईन के अनुसार आॅटो टिपर, मेटल रिकवरी फैक्टर, गीले-सूखे कचरे को अलग करना, प्लास्टिक वेस्ट जब्त करना व पैनल्टी लगाना व मेडिकल बायोवेस्ट निस्तारण, लिगेसी वेस्ट व कारकस डिस्पोजल पर नगरपरिषद को निर्देश प्रदान किये।
जिला कलक्टर ने कहा कि 13 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत वीसी द्वारा आमजन की सामान्य शिकायतों की समीक्षा करेंगे। जिला कलक्टर ने राज सम्पर्क पोर्टल पर सभी लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नहरबंदी को देखते हुए पेयजल भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी।
बैठक में एडीएम प्रशासन डाॅ. गुंजन सोनी, एडीएम सर्तकता श्री अरविन्द जाखड़, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सहीराम, न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा, सीएमएचओ डाॅ. गिरधारी लाल, पीएमओ डाॅ. बलदेव सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement