Advertisement

Advertisement

गणतंत्र दिवस की बैठक सम्पन्न सभी राजपत्रित अधिकारी राष्ट्रीय वेशभूषा में करेंगे शिरकत


श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस दिवस की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक  जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को सम्पन्न हुई।

जिला कलक्टर श्री वर्मा ने सभी राजपत्रित अधिकारियों को राष्ट्रीय वेशभूषा में समय से 30 मिनट पूर्व पहुंचने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि बी.आर.अम्बेडकर राजकीय महाविधालय के प्रागंण में 26 जनवरी 2021 का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। ध्वजारोहण का समय प्रातः 9.05 बजे रहेगा। जिला कलक्टर  ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व के मौके पर सभी अधिकारी व कर्मचारी आवश्यक रूप से समारोह में शिरकत करेंगे।
ध्वजारोहण के पश्चात महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डाॅ. गुंजन सोनी द्वारा किया जायेगा। जिला कलक्टर ने तहसीलदार श्रीगंगानगर को राष्ट्रीय ध्वज लगाने की व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होंने खुली जिप्सी में परेड का निरीक्षण, पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाये जाने, परेड की व्यवस्था संबंधी निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि परेड में महिला व पुरूष दोनों की एक-एक टुकड़ी शिरकत करेगी। इसी प्रकार एनसीसी सीनियर व जूनियर, होमगार्ड, स्काउट गाईड की टुकड़ी मार्च पास्ट की तैयारियां करेगी व समारोह से दो दिन पूर्व फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इन्हें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुररूकार भी दिये जायेंगे।
उन्होंने नगरपरिषद को मैदान की सफाई व चूने की लाईनिंग करने, सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, फ्लैगपोस्ट रिपेयरिंग, सेनेटाईजर, पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने न्यास सचिव को माईक, लाउडस्पीकर व बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये तथा तहसीलदार श्रीगंगानगर को पाबंद किया कि वे इन व्यवस्थाओं को स्वयं माॅनिटर करेंगे। छात्र-छात्राओं को लाने के लिये बस व्यवस्था जिला परिवहन अधिकारी को करनी होगी व इनके नोडल अधिकारी एडीएम सर्तकता रहेंगे।
जिला कलक्टर ने कोरोना योद्धा सम्मान समिति गठित करते हुए न्यास सचिव को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पीएमओ, नगरपरिषद, सीओ सीटी व डीएसओ को समिति का सदस्य बनाते हुए कोरोना के दौरान अच्छे कार्य करने वालो की अनुशंसा भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी सम्मान समिति का कार्य एडीएम प्रशासन देखेंगे व सभी विभाग सही व्यक्ति का नाम चयनित कर पूर्ण विवरण सहित भिजवायेंगे ताकि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी सम्मान प्राप्त कर सकें।
जिला कलक्टर ने लोक सेवाओं की उपनिदेशक श्रीमती सुप्रिया को मुख्य समारोह एवं पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रभारी नियुक्त किया है व उद्यान विभाग की सहायक निदेशक प्रीति गर्ग को सह प्रभारी नियुक्त किया है। जिला कलक्टर ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत नवीनता लिये हुए कार्यक्रम ही रखे जाये व समय का पूरा ध्यान रखा जाये। कार्यक्रम की उद्घोषणा लक्ष्मीनारायण पारीक व शीतल सैनी करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान तेज धार वाले हथियारों का प्रदर्शन नहीं किया जायेगा। उन्होंने पानी, बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, जिला परिषद, कृषि विभाग, उद्यान (संयुक्त रूप से), महिला बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पेयजल, नगरपरिषद, विधुत, जिला परिवहन, आबकारी आदि को झांकिया प्रदर्शित करने के निर्देश प्रदान किये। चिकित्सा विभाग को विशेषतः कोविड-19 संबंधी झांकी प्रदर्शित करने के निर्देश दिये।
बैठक में एडीएम प्रशासन डाॅ. गुंजन सोनी, एडीएम सर्तकता श्री अरविन्द जाखड़, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सहीराम, न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा, सीएमएचओ डाॅ. गिरधारी लाल, पीएमओ डाॅ. बलदेव सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement