Advertisement

Advertisement

रेवाड़ी व अम्बाला जाने वाली ट्रेनों में लगे स्लीपर कोच सांसद निहालचंद ने पत्र लिखकर की थी माँग

 रेवाड़ी व अम्बाला जाने वाली ट्रेनों में लगे स्लीपर कोच

सांसद निहालचंद ने पत्र लिखकर की थी माँग
श्रीगंगानगर,। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद श्री निहालचंद की मांग पर श्रीगंगानगर से अम्बाला व रेवाड़ी के बीच चलने वाली 2 रेलगाड़ियों में यात्रियों की सुविधा के लिये स्लीपर कोच लगाये गये हैं।
लाॅक डाउन से पूर्व देर रात 1.25 बजे श्रीगंगानगर से वाया अबोहर, बठिंडा, सिरसा, भिवानी  रेवाड़ी व दिन में 11 बजे अम्बाला के लिये जाने वाली रेलगाड़ियों को पैसेंजर से एक्सप्रेस बना दिया गया हैं। इन ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिये एक-एक स्लीपर कोच लगाने के आदेश जारी किये जा चुके हैं। अब जब भी रेल प्रशासन इन रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करेगा तब यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। बावल, अजरका, हरसौली व खैरथल जाने वालों की सुविधा के लिये श्रीगंगानगर-रेवाड़ी ट्रैन का अलवर तक विस्तार करवाने के प्रयास भी चल रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement