श्रीगंगानगर,। नवीन मेडिकल काॅलेज के निर्माण से संबंधित वीसी मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई। तृतीय चरण में 15 मेडिकल काॅलेज को स्वीकृति मिली है, जिसमें अलवर, दौसा, झुंझुनू, नागौर, टोंक, बारां, बूंदी, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, सिरोही, करौली व सवाईमाधोपुर जिले शामिल है। इनके लिये कुल 4875 करोड़ रूपये जिसमें 325 करोड़ प्रत्येक मेडिकल काॅलेज के लिये स्वीकृत किये गये है।
मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने सभी संबंधित जिला कलक्टर्स से मेडिकल काॅलेज निर्माण के लिये उपलब्ध भूमि के नक्शों पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य सचिव ने कहा कि इन मेडिकल काॅलेज में ओपन ऐयर थियेटर, अलग से इंडोर स्पोर्टस काॅम्पलैक्स, फैकल्टी के लिये रिहाईश, वाॅटर हार्वेस्टिंग, सोलर एनर्जी और विधुत, पानी की पूर्ण व्यवस्था, मेडिकल विधार्थियों के लिये लेक्चर थियेटर, मेडिकल काॅलेज तक पहुंचने के लिये सड़कें और भविष्य के विस्तार के लिये अतिरिक्त भूमि अवश्य हो। उन्होंने सभी जिला कलक्टर्स से विस्तारपूर्वक चर्चा की व उनके जिलों में मेडिकल काॅलेज निर्माण संबंधी समस्याओं पर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी जिला कलक्टर्स प्रस्तावित भूमि का वापिस दौरा करें व जो भी परेशानी हो, उसका समाधान निकालकर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने राजस्थान को 20 प्रतिशत मेडिकल काॅलेज दिये हैं। मेडिकल काॅलेज निर्माण राज्य सरकार के लिये सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। भविष्य को देखते हुए इन मेडिकल काॅलेज को अधिक से अधिक सुविधा पूर्ण बनाने की दृष्टि से भूमि आवंटित की जानी चाहिए।श्रीगंगानगर जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज भूमि के संबंध में मुख्य सचिव को समस्त जानकारी दी और कहा कि भविष्य को देखते हुए बेहतरीन मेडिकल काॅलेज बनाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं एवं उन्होंने स्वयं दौरा कर भूमि चिन्हित की है, जिसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज के निर्माण में आने वाली सभी दुविधाओं को शीघ्र दूर कर लिया जायेगा एवं शीघ्र ही श्रीगंगानगर को अपना मेडिकल काॅलेज मिलेगा।
वीसी में एडीएम प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, सीएमएचओ डाॅ. गिरधारी लाल मेहरड़ा, पीएमओ डाॅ. बलदेव सिंह चैहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे