जिले में भारी व हल्के वाहनों से होने वाली दुर्घटना की रोकथाम को लेकर गति निर्धारित
राष्ट्रीय, राज्य, ग्रामीण मार्गों पर वाहनों की स्पीड का निर्धारणश्रीगंगानगर,। जिला श्रीगंगानगर में अधिकांश दुर्घटनाएं भारी वाहन, हल्के मोटर वाहनों के तेज गति से चलने के कारण हो रही है। इसलिये श्रीगंगानगर जिले में आमजन की सुविधा, सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिये जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 112 सपठित राजस्थान मोटर वाहन नियम द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्रीगंगानगर जिले में स्थित राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों, ग्रामीण मार्गों व शहर के आबादी क्षेत्र में संचालित वाहनों की गति अधिकतम किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की है।
आदेशानुसार राष्ट्रीय राजमार्गों व अन्य राजमार्गों पर यात्राी वाहन यथा बस, मिनी बस, मैक्स कैब की अधिकतम गति 65 किलोमीटर प्रति घंटा, हल्के मोटर वाहन यथा कार, जीप ,टैक्सी, मोटर कैब इत्यादि 90 किलोमीटर प्रति घंटा, भारी वाहन यथा ट्रक, ट्रोलर, मिनी ट्रक इत्यादि 60 किलोमीटर प्रति घंटा, त्रिपहिया वाहन यथा आॅटो रिक्शा 25 किलोमीटर प्रति घंटा तथा दुपहिया वाहन यथा मोटर साईकिल, स्कूटर 50 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति सीमा रहेगी।
आबादी क्षेत्र में गति सीमा श्रीगंगानगर शहर में 30 किलोमीटर प्रति घंटा, सूरतगढ़ रोड़ नेतेवाला, पदमपुर रोड़ 9 ए छोटी तक 40 किलोमीटर प्रति घंटा, हनुमानगढ़ रोड़ रिको तक, मिर्जेवाला सड़क पर माता गुजरी देवी काॅलेज तक, पुरानी आबादी करणपुर रोड़ बाईपास से 7 किलोमीटर तक, साधुवाली चैकपोस्ट तक व हिन्दुमलकोट रोड़ 3 वाई तक 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति रहेगी। श्रीगंगानगर कस्बे से बाहर 60 किलोमीटर प्रति घंटा, पदमपुर से करणपुर बाईपास तथा पदमपुर से सूरतगढ़ बाईपास तक 50 किलोमीटर प्रति घंटा, सूरतगढ़ हनुमानगढ बाईपास 40 किलोमीटर प्रति घंटा, साधुवाली रिको बाईपास भारी 50 किलोमीटर प्रति घंटा तथा हल्के वाहन 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति रहेगी।
सादुलशहर से 7 केएम 60 किलोमीटर प्रति घंटा, सादुलशहर से संगरिया रोड़ 7 किलोमीटर, सादुलशहर से अबोहर रोड़ 5 किलोमीटर, संगरिया रोड़ चैराहा से श्रीगंगानगर रोड़ 7 किलोमीटर तक 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति रहेगी। सादुलशहर पुलिस थाना के बाहर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड रहेगी। पदमपुर में शनि मंदिर टोल से भगतसिंह चैराहा 40 किलोमीटर प्रति घंटा, पदमपुर थाना क्षेत्रा के बाहर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड रहेगी। अनूपगढ पतरोड़ा गांव तक व बाण्डा गांव तक 40 किलोमीटर प्रति घंटा, अनूपगढ पुलिस थाना से बाहर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड रहेगी। सूरतगढ़ में भगवानसर से पीपेरन तक 40 किलोमीटर प्रति घंटा तथा इसके अलावा 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति रहेगी। श्रीकरणपुर में गजसिंहपुर रोड़ रूपनगर पुलिया तक, 46 एफ मोड़ा तक, 17 ओ कुटिया तक 40 किलोमीटर प्रति घंटा तथा बाहरी क्षेत्रा 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड रहेगी। केसरीसिंहपुर में ज्वायेवाला तक 40 किलोमीटर प्रति घंटा, अन्य क्षेत्र में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति रहेगी। विजयनगर में रायसिंहनगर तिराहा व बिलोचिया मोड़ तक 40 किलोमीटर प्रति घंटा तथा अन्य क्षेत्रा में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति रहेगी। रायसिंहनगर में ट्रक यूनियन व बीएसएफ गेट तक, राधा स्वामी डेरे तक 40 किलोमीटर प्रति घंटा तथा इसके अलावा 60 किलोमीटर प्रति घंटा, रावला में खाजुवाला रोड़ तक भारी 40 किलोमीटर प्रति घंटा तथा हल्के 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड रहेगी। रावला मण्डी से 365 हैड तक भारी 40 किलोमीटर प्रति घंटा व हल्के 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड रहेगी तथा रावला पुलिस थाना क्षेत्र के बाहर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड रहेगी। लालगढ़ में गणेशगढ बस अड्डा से चैकी तक 60 किलोमीटर प्रति घंटा, लालगढ़ छावनी क्षेत्र से मम्मड़खेड़ा तक 40 किलोमीटर प्रति घंटा, थाना क्षेत्र से बाहर 60 किलोमीटर प्रति घंटा तथा सूरतगढ़ शहर में मानकसर चैराहा से चेतक तिराहा तक 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति रहेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे