Advertisement

Advertisement

पशुओं को बीमारियों से कैसे बचाएं: डाॅ. राजकुमार बेरवाल

श्रीगंगानगर। पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र सूरतगढ़ में पशुओं में टीकाकरण एवं कर्मी नाशक दवाओं के महत्व विषय पर आॅनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्र के प्रभारी अधिकारी डाॅ. राजकुमार बेरवाल ने इस आॅनलाइन कार्यक्रम में जुड़े हुए सभी पशुपालकों का स्वागत किया तथा पशुओं में होने वाले भयंकर रोगों जैसे खुर पक्का, मुंह पक्का, लंगड़ा बुखार, गलघोटू आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने पशुओं में ब्रूसेला रोग के बारे में विस्तार से बताया तथा दूध का उपयोग करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय सूरतगढ़ के डाॅ. महावीर प्रसाद अग्रवाल ने पशुओं में टीकाकरण कब व क्यों करवाना आवश्यक है, के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा पशुओं में परजीवीयों की रोकथाम के बारे में बताया। प्रशिक्षण शिविर में केंद्र के डाॅ. अनिल घोड़ेला ने पशुओं में कर्मी नाशक दवाओं के महत्व तथा पशुओं को कर्मी नाशक दवाओं को खिलाने के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  प्रशिक्षण शिविर में सभी पशुपालकों की समस्याओं को सुना गया तथा उनका समाधान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement