Advertisement

Advertisement

हिन्दुस्तान स्काउट गाइड कर रहा लगातार कोरोना के प्रति जागरूक

 हिन्दुस्तान स्काउट गाइड कर रहा लगातार कोरोना के प्रति जागरूक

श्रीगंगानगर। हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर के तत्वाधान में स्काउट गाइड रोवर रेंजर आमजन को कोरोना महामारी की भयंकर स्थिति के बारे में जागरूक कर रहे हैं।
  जिला आॅर्गेनाइजर स्काउट संदीप माँझू ने बताया कि आज केंद्रीय बस स्टैंड, श्रीगंगानगर पर जिला आॅर्गेनाइजर गाइड मीनू रानी, संदीप माँझू के नेतृत्व में राकेश धतरवाल, मनीष, यशराज यादव, विकास, विक्रम, रितेश व रेंजर अन्जू, पूजा, खुशबू वर्मा, मुस्कान सोनी द्वारा बस स्टैंड पर आने वाली यात्रियों को मास्क लगाने व 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया। जिनके पास मास्क नहीं थे, उनको निःशुल्क मास्क वितरित किए गये। हिन्दुस्तान स्काउट गाइड, श्रीगंगानगर को समाज कल्याण संस्था के सचिव पुनम बिश्नोई के द्वारा निःशुल्क 200 मास्क तक उपलब्ध करवाएं। स्काउट गाइड का वितरण व वैक्सीन जागृति का कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक, सादुलशहर की गाइड प्रभारी मनप्रीत कौर के नेतृत्व में गाइड ज्योति, पूजा, कांता, आरती, कोमल, मुस्कान, पूजा स्वामी, ज्योति रानी, निर्मला, मोनिका, विनीता,  ममता व भगत सिंह ओपन रोवर क्रु के रोवर लीडर गुरभगवान द्वारा कोरोना जागृति के पोस्टर बनाए गए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement