जिला स्तरीय दल के साथ लगाये नोडल व सहायक नोडल
श्रीगंगानगर। कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य के परिपेक्ष में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या व आॅक्सीजन की बढ़ती हुई मांग के दृष्टिगत मरीजों को समुचित आॅक्सीजन उपलब्ध करवाने हेतु श्रीगंगानगर जिले में पूर्व में गठित जिला स्तरीय दल के सहयोग हेतु अतिरिक्त निजी चिकित्सालयों के लिये नोडल व सहायक नोडल अधिकारी लगाये गये है।जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि अम्बा व टांटिया हाॅस्पिटल के लिये आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ. चरणजीत भाटी नोडल तथा व्याख्याता श्री राजेश कुमार तथा रामेश्वर लाल को सहायक नोडल, लालगढ़िया हाॅस्पिटल एवं नागपाल किडनी हाॅस्पिटल के लिये आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ. कृष्ण कुमार नोडल तथा व्याख्याता मनीश कुमार व सुरेन्द्र कुमार को सहायक नोडल बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि सिहाॅग हाॅस्पिटल व ओम साई हाॅस्पिटल के लिये डाॅ. करिश्मा सोनी को नोडल तथा व्याख्याता लेखराज वधवा व जगतार सिंह को सहायक नोडल, गौड़ हाॅस्पिटल व डाॅ. दीपक आनन्द हाॅस्पिटल के लिये आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ. प्रियंका को नोडल तथा व्याख्याता अजब सिंह व राजेन्द्र कुमार को सहायक नोडल, रैंम्बो हाॅस्पीटल तथा बंसल सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल के लिये डाॅ. भावना को नोडल व व्याख्याता इन्द्राज व हितेन्द्र कुमार को सहायक नोडल बनाया गया है। लगाये गये नोडल व सहायक नोडल अधिकारी निजी चिकित्सालयों में आॅक्सीजन की उपलब्धता, आपूर्ति व स्टाॅक के लिये निरन्तर निगरानी रखकर प्रातः 9 बजे गत 24 घंटे की स्थिति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में नगरपरिषद आयुक्त को उपलब्ध करवायेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे