Advertisement

Advertisement

औषधियों के लिये त्रिसदस्यीय दल का गठन

 औषधियों के लिये त्रिसदस्यीय दल का गठन

श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण की द्वितीय लहर को दृष्टिगत रखते हुए गत सप्ताह में राज्य व श्रीगंगानगर जिले में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए कोविड रोगियों के उपचार में आने वाली औषधि रेमेडीसीविर इंजेक्शन व टोसिलिजुमेव इंजेक्शन के उपयोग को लेकर चिकित्सा अधिकारियों का त्रिसदस्यीय दल का गठन किया गया है।
श्री हुसैन ने बताया कि जिला चिकित्सालय के डाॅ. दीपक मोंगा, डाॅ. प्रेम अरोड़ा तथा डाॅ. के.एस.कामरा को दल में शामिल किया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में वर्तमान में कोविड रोगियों के ईलाज हेतु आवश्यक औषधियों की सीमित उपलब्धता एवं मांग में अत्यधिक वृद्धि को देखते हुए राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड द्वारा उपलब्ध करवाई गई आवश्यक औषधियों, रेमेडीसीविर व टोसिलिजुमेव इंजेक्शन के स्टाॅक में से आवश्यकता, उपयोगिता एवं उपलब्धता के आधार पर निजी चिकित्सालयों को आवश्यक औषधियां उपलब्ध करवाने के लिये यह त्रिसदस्यीय दल कार्य करेगा। यह दल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं पीएमओ से चर्चा कर दवा का उपयोग करने में मदद करेंगे।
-----------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement