कलेक्ट्रेट परिसर में कोरोना जागरूकता रंगोली बनाई
रोवर रेंजर मना रहे है जन अनुशासन पखवाड़ा
जिला कलक्टर ने किया रंगोली का अवलोकन
श्रीगंगानगर,। हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर व नगरपरिषद के द्वारा स्वायत शासन विभाग के कोरोना जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में श्रीगंगानगर रोवर रेंजर द्वारा कोरोना वैक्सीन जागरूकता रंगोली बनाई गई।
जिला आॅर्गेनाइजर स्काउट संदीप माँझू ने बताया कि रंगोली का अवलोकन जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने किया। जिला आॅर्गेनाइजर गाइड मीनू रानी व ब्लाॅक सचिव डाॅ. वेद प्रकाश सिराव, नगरपरिषद पेरौकार प्रेम चुघ, राधेश्याम के नेतृत्व में रोवर सुनिल, विकास, साहिल सेन, विक्रम, मनीष, अनुज, देवीलाल, रोहित मजोका, रेंजर पूजा योगी, मुस्कान सोनी, अंजू, अनु, पुजा, ज्योति नायक द्वारा कोरोना वैक्सीन जागरूकता रंगोली बनाई गई। रोवर रेंजर द्वारा कोविड टीकाकरण जागरूकता रंगोली का अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों व गणमान्य नागरिकों ने सराहना की तथा आमजन को निःशुल्क मास्क में वितरित किए गए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे