पीएनबी बैंक कार्मिकों ने करवाया कोविड टीकाकरण
श्रीगंगानगर, । जिला अग्रणी बैंक पीएनबी के तत्वाधान में बुधवार को पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आरसीएचओ डाॅ. एच.एस.बराड़ के सहयोग से बैंक कर्मियों के लिये कोविड टीकाकरण कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें 100 बैंक कर्मियों को कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। कैम्प का उद्घाटन पीएनबी के मंडल प्रमुख श्री राजेन्द्र मोहन शर्मा एवं अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सतीश कुमार जैन द्वारा किया गया। श्री जैन ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिये सभी को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए। शिविर में पीएनबी, एसबीआई, आईसीआईसीआई, बैंक आॅफ बड़ोदा, आरएमजीबी, एचडीएफसी व अन्य बैंक कर्मचारियों को वैक्सीन दी गई। शिविर में पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक श्री रंजन मक्कड़, श्री श्यामलाल गुप्ता, श्री नरेश ग्रोवर, श्री शिव सिंह पंवार, श्री गौरव रतवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे