Advertisement

Advertisement

ग्राम पंचायत रोड़ावाली के ई-मित्र संचालक की ईमित्र आईडी स्थाई रूप से बंद

 ग्राम पंचायत रोड़ावाली के ई-मित्र संचालक की ईमित्र आईडी स्थाई रूप से बंद

हनुमानगढ़, । ग्राम पंचायत रोड़ावाली के ई-मित्र संचालक श्री सलमान खान, कियोस्क कोड K100174139 की ईमित्र कियोस्क आई.डी स्थाई रूप से बंद कर दी गई है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि ई-मित्र संचालक श्री सलमान खान द्वारा पेंशन शुरू करवाने के इरादे से दस्तावेज से छेड़छाड कर गलत तरीके से जनआधार में जन्म तिथि बदलवाने हेतु आवेदन कर अनियमितता करना पाया गया है अतः पंचायत समिति संगरिया के विकास अधिकारी द्वारा की गई अनुशंसा के आधार पर ई-मित्र कियोस्क की आई.डी को स्थायी रूप से बंद किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement