बेहतर तरीके से क्षमता से अधिक कार्य कर रहे हैं स्वास्थ्यकर्मी रू डॉ. नवनीत शर्मा- सोमवार से होगा कोविड वैक्सीनेशन - आज 160 कोविड संक्रमित मरीज स्वास्थ्य उपचार लेकर हुए ठीक - कोविड वैक्सीनेशन - फ्रण्टलाइन वर्कर्स: 95.43 प्रतिशत, 60 से अधिक आयु के बुजुर्गों ने 53.88 प्रतिशत व 45 से 59 वर्ष तक की आयु के 29.32 प्रतिशत लोगों ने अब तक करवाया वैक्सीनेशन
हनुमानगढ़,। जिले की मेडिकल टीमें राज्य की बेहतर टीमों में से है। कोविड जैसे संक्रमण काल में भी जिले की मेडिकल टीमें किसी भी कार्य में पीछे नहीं हटी है। अब चाहे वो डॉक्टर हो या एएनएम कर्मी, जीएनएम हो, स्वास्थ्यकर्मी या एनएचएम कर्मी। कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज एवं रिपोर्टिंग सहित समस्त कार्य बेहतर से बेहतर तरीके से किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि समस्त चिकित्साकर्मी पिछले एक साल से दिन-रात काम कर रहे हैं। कोविड संक्रमण काल में जहां हर व्यक्ति अपनी उम्र व बीमारी का बहाना बनाकर कोरोना संक्रमित मरीज से दूर भागने की कोशिश में रहता है, वहीं स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ देने के प्रयास में लगे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में सात बीसीएमओ में से छरू बीसीएमओ 55 वर्ष की आयु को पार कर चुके हैं, परंतु फिर भी वे अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर खण्ड स्तर पर अपना-अपना मोर्चा सम्भाले हुए हैं। इसके अलावा चिकित्सा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, जिला अस्पताल सहित समस्त चिकित्सा संस्थानों पर कार्यरत अनेक डॉक्टर्स सहित एएनएम कर्मी भी 55 वर्ष की आयु को पार कर चुके हैं। एमजीएम जिला अस्पताल सहित समस्त चिकित्सा संस्थान में कार्य कर रहा स्वास्थ्यकर्मी अपनी क्षमता से अधिक कार्य कर रहा है। अस्पताल ही नहीं, बाहर भी सैम्पल, सर्वे, घर पर रह रहे कोविड कर्मियों का उपचार, घर-घर जाकर सर्दी, खासी व जुकाम के मरीजों का चिन्हिकरण आदि अनेक कार्यों को समाज के प्रति अपना प्रमुख दायित्व समझकर कार्य कर रहा है।
सोमवार से होगा कोविड वैक्सीनेशन उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन सोमवार से शुरु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक जिले को बीकानेर से वैक्सीन प्राप्त नहीं हुई है। जिले में रविवार शाम को कोविड वैक्सीन जिला वैक्सीन स्टोर पहुंचेगी, जहां से उसका खण्ड स्तर पर त्वरित वितरण करवा सोमवार से कोविड वैक्सीनेशन शुरु करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में अब 95.43 प्रतिशत फ्रण्टलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन लगवा ली है जबकि 60 से अधिक आयु के बुजुर्गों ने 53.88 एवं 45 से 59 वर्ष तक की आयु के 29.32 लोगों ने अब तक वैक्सीनेशन करवा लिया। जिले में भादरा व रावतसर ब्लॉक के नागरिकों ने सबसे अधिक वैक्सीनेशन करवाया है।
स्वस्थ हो रहे हैं कोरोना संक्रमित उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 4734 एक्टिव केस हैं। इनमें से 9 का इलाज खण्ड स्तर पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) में किया जा रहा है। 13 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनाए गए डेडीकेटिड कोविड हैल्थकेयर सेंटर (डीसीएचसी) में किया जा रहा है। 25 मरीजों का इलाज हनुमानगढ़ के हिसारिया हॉस्पीटल एवं भादरा के स्वामी विवेकानंद अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा प्रभावित 21 से 45 वर्ष तक के लोग हुए हैं। इसी तरह, जिले में जिले में आज 160 कोविड संक्रमित मरीज स्वास्थ्य उपचार लेकर ठीक हुए हैं।
रिपोर्टिंग सहित अन्य कार्यों में पीछे नहीं एनएचएम कर्मी उन्होंने कहा कि जिले सहित ब्लॉकों में कार्यरत एनएचएम कर्मी सहित अन्य कर्मी भी कम काम नहीं कर रहे हैं। समस्त कार्य एवं योजनाओं को सफल बनाने में एनएचएम कर्मी व सांख्यिकी विभाग अपना सौ प्रतिशत दे रहे हैं। जिला स्तर पर कार्य कर रही डीपीएम टीम जिला एवं ब्लॉक स्तर पर योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का प्रयास में लगे हैं। सांख्यिकी अधिकारी, अतिरिक्त सांख्यिकी अधिकारी, डीपीएम, डीएनओ, सीओ-आईईसी, डीएसी, पीसीपीएनडीटी, बीपीएम, विभिन्न विभागों से कोविड रिर्पोटिंग कार्यों में कार्यरत इन्फोरमेटिक असिस्टेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित समस्त एनएचएम कर्मी पिछले एक साल से ऑफिस में रहकर ही कार्य कर रहा है, जिन्हें शनिवार-रविवार का अवकाश भी नहीं मिल पा रहा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे