Advertisement

Advertisement

जंक्शन-टाउन सब्जी मंडी में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बिना मास्क वाले करीब दो दर्जन लोगों के काटे चालान


 जंक्शन-टाउन सब्जी मंडी में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बिना मास्क वाले करीब दो दर्जन लोगों के काटे चालान 

वीकेंड कर्फ्यू में अनुमत नहीं होने के बावजूद दुकान खोली, प्रशासन ने 4 दुकानों को किया सील 
ठेले वालों को भी एक जगह खड़े रहने के बजाय वार्ड वाइज या मोहल्ले वाइज भेजा जाएगा-एसडीएम 
एसडीएम हनुमानगढ़ श्री कपिल यादव के नेतृत्व में की गई कार्रवाई 
''जंक्शन सब्जी मंडी को भी भीड़ देखते हुए डीईओ कार्यालय परिसर में सोमवार से किया जाएगा शिफ्ट''


हनुमानगढ़,।  कोरोना महामारी के बढ़ रहे संक्रमण के बीच सब्जी मंडियों में आ रही भीड़ को नियंत्रण करने और लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम शनिवार सुबह जंक्शन और टाउन की सब्जी मंडियों में औचक निरीक्षण करने पहुंची। जहां लोगों के मास्क नहीं लगे होने पर करीब दो दर्जन लोगों के चालान काटे गए। एसडीएम हनुमानगढ़ श्री कपिल यादव के नेतृत्व में पहुंची संयुक्त टीम ने वीकेंड कर्फ्यू में अनुमत नहीं होने के बावजूद दुकान खोलने पर चार दुकानों को सील किया। एसडीएम श्री कपिल यादव ने बताया कि जंक्शन सब्जी मंडी में सुबह संयुक्त टीम ने देखा कि वहां लोगों की भीड़ ज्यादा थी। कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखे थे । लिहाजा बहुत से लोगों को मास्क लगाने को लेकर समझाइश भी की गई। वहीं करीब दो दर्जन लोगों के चालान भी काटे गए। 
                            एसडीएम श्री यादव ने बताया कि सब्जी मंडी में भीड़ को देखते हुए जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल के निर्देश पर सोमवार से सब्जी मंडी को नजदीक ही स्थित डीईओ कार्यालय परिसर में शिफ्ट किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि सब्जी मंडी के आसपास बड़ी संख्या में ठेले खड़े रहते हैं। लिहाजा इन ठेलों को वार्डवाइज या मोहल्ले वाइज वहां से रवाना किया जाएगा। ताकि लोग घरों से कम से कम निकलें। कार्रवाई के दौरान एसडीएम हनुमानगढ़ के अलावा सीओ सिटी श्री प्रशांत कौशिक, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता श्री सुभाष बंसल, तहसीलदार श्री दानाराम मीणा, जंक्शन थानाधिकारी श्री नरेश गेरा, ट्रेफिक थानाधिकारी श्री अनिल कुमार चिंदा समेत नगर परिषद के कार्मिक, ट्रैफिक पुलिस के पुलिसकर्मी समेत अन्य कार्मिक शामिल थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement