ब्लैक फंगस वाले रोगियों को सर्वें के दौरान चिन्हित करे
श्रीगंगानगर,। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव के कारण ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है। कोविड से ठीक हुए रोगियों में स्टेराॅयड के अधिक उपयोग के साईड इफेक्ट के रूप में सामने आ रहा है। राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के अंतर्गत ब्लैक फंगस को महामारी अधिसूचित किया गया है।अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि जिले के समस्त एसडीएम, सीएमएचओ व पीएमओ चिकित्सा विभाग के निर्देशों के अनुरूप ब्लैक फंगस रोगियों का उपचार व कार्यवाही करेंगे। गत 35 दिनों में रिकवर हुए कोविड के मरीज जिन्हें डायबिटीज, कैंसर, अंग प्रत्यारोपण हुआ है, उन्हें राजकीय निजी अस्पतालों में आईपीडी, डेकेयर के दौरान स्टेराॅयड दिये गये थे। उनकी सूची तैयार की जाये तथा घर-घर सर्वें के दौरान उन्हें चिन्हित किया जाये। किसी व्यक्ति में ब्लैक फंगस के लक्षण पाये जाने पर तत्काल नजदीक के चिकित्सालय में भिजवाये जाये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे