नोहर से साहवा स्टेट हाइवे के सुदृढीकरण हेतु स्टेट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट से स्वीकृत 16.55 करोड़ राशि आवंटन हेतु प्रस्ताव भिजवाने का अनुमोदन
सरकारी कन्या महाविद्यालय और भादरा कॉलेज के लिए 5-5 करोड़ रूपए आवंटन हेतु स्टेट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट को प्रस्ताव भिजवाने का अनुमोदन
जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल की अध्यक्षता में हुई डिस्ट्रिक्ट मिनरल फांउडेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग कमेटी की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों का किया गया अनुमोदन
डीएमएफटी मद से स्वीकृत कार्यों की तकनीकि गुणवत्ता जांच के लिए समिति का भी जिला कलक्टर ने किया गठन
कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारी को लेकर नए प्रस्तावों का भी किया गया अनुमोदित
हनुमानगढ़,। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट ( डीएमएफटी) की मैनेजिंग कमेटी की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई । जिसमें नोहर से नोहर से साहवा स्टेट हाइवे के सुदृढीकरण हेतु स्टेट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट से स्वीकृत 16.55 करोड़ राशि आवंटन हेतु प्रस्ताव भिजवाने का अनुमोदन किया गया। साथ ही जिले के सरकारी कन्या महाविद्यालय और भादरा कॉलेज के लिए 5-5 करोड़ रूपए आवंटन हेतु स्टेट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट को प्रस्ताव भिजवाने का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारी को लेकर नए प्रस्तावों का भी अनुमोदन किया जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर क्रय हेतु 10 लाख, कोविड मरीजों हेतु वार्ड व अटेंडेंट के बैठने के लिए 90 स्टील चेयर्स की खरीद को लेकर 10 लाख, कोविड मरीजों को लाने ले जाने के लिए पीएचसी स्तर पर 1-1 और सीएचसी स्तर पर 5-5 यानि कुल 90 ट्रॉली की खरीद को लेकर 20 लाख रूपए की अनुशंसा की गई। इसके अलावा सभी सीएसची पर डिजिटल एक्सरे के लिए भी प्रस्ताव मांगे गए हैं।
बैठक में इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण हेतु वन विभाग को नर्सरी की तैयारी के लिए 5 लाख, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल कैनाल कॉलोनी में शौचालय निर्माण के लिए 3 लाख रूपए और बाल सुधार गृह में पानी की सुचारू व्यवस्था के लिए ट्यूबवैल मय सबमर्सिबल लगाने के लिए 1 लाख रूपए के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया । साथ ही जिला कलक्टर ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के मद्देजनर महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के वजन माप की मशीन व अन्य आवश्यक सामग्री की खरीद को लेकर प्रस्ताव भिजवाने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के छात्रावासों में बच्चो के मनोरंजन के लिए टीवी इत्यादि के प्रस्ताव व मॉडल स्कूल में डिजिटल क्लास रूम को लेकर प्रस्ताव भिजवाने हेतु कहा।
इससे पहले जिला कलक्टर ने डीएमएफटी मद से स्वीकृत कार्यों की गुणवत्ता जांच के लिए पीडब्ल्यूडी के गुण नियंत्रण के अधिशाषी अभियंता, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता, संबंधित पंचायत समिति के सहायक अभियंता और संबंधित ब्लॉक के समसा के कनिष्ठ अभियंता को शामिल किया गया है। वहीं कंप्यूटर, एलईडी इत्यादि की खरीद के समय सूचना, प्रोद्योगिक एवं संचार विभाग के एसीपी को भी शामिल करने को निर्देशित किया।
इससे पहले जिला कलक्टर द्वारा डीएमएफटी मद के स्वीकृत कुल 83 कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें सहायक अभियंता खनन ने बताया कि पूर्ण हो चुके 37 कार्यों में से 29 कार्यों की यूसी, सीसी प्राप्त हो चुकी है। 8 कार्यों की यूसी, सीसी प्राप्त नहीं हुई है। कुल 24 कार्य वर्तमान में प्रगति पर है। 13 कार्यों की टीसी प्राप्त हो चुकी है। जिसमें एफएस जारी करने की कार्यवाही की जा रही है। जिला कलक्टर ने संबंधित कार्यकारी एंजेसी को उक्त कार्यों की यूसी, सीसी तथा तकनीकि स्वीकृति सदस्य सचिव कार्यालय को आगामी 7 दिवस में भिजवाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल के अलावा सीईओ जिला परिषद श्री रामनिवास जाट,कोषाधिकारी श्री सुनील ढाका, डीएफओ श्री करण सिंह काजला, एसई पीडब्ल्यूडी श्री गुरनाम सिंह, एसई सिंचाई श्री डीएस बेनीवाल, एसई पीएचईडी श्री पीसी मिढ्ढा, डीईओ माध्यमिक श्री हंसराज, डीईओ प्रारंभिक श्री रामेश्वर लाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, बाल अधिकारिता के सहायक निदेशक श्री सुरेन्द्र ्पूनियां, सहायक खनिज अभियंता श्री एससी अग्रवाल उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे