Advertisement

Advertisement

जिला चिकित्सालय में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जायेगीः गौड़

 विधायक श्री गौड़ व जिला कलक्टर ने पीओ सीटी मशीन का किया लोकार्पण


श्रीगंगानगर, । गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा कि जिला चिकित्सालय में रोगियों के उपचार के लिये जिन संसाधनों की आवश्कता रहेगी, वे सभी संसाधन चिकित्सालय को उपलब्ध करवाये जायेंगे, जिससे आने वाले रोगी को भली प्रकार से जांच व उपचार मिल सके।
गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ व जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय में स्थानीय विधायक क्षेत्र विकास योजना से क्रय की गई पीओ सीटी मशीन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री गौड़ ने कहा कि लगभग 30 दिवस पूर्व सीएमएचओ डाॅ.गिरधारी लाल एवं पीएमओ डाॅ. बलदेव सिंह ने पीओ सीटी मशीन की आवश्यकता जताई थी, उसी के अनुरूप इस मशीन को क्रय करने का निर्णय लिया गया तथा आज यह मशीन चिकित्सालय में स्थापित हो गई है तथा कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है।
श्री गौड़ ने कहा कि राजकीय जिला चिकित्सालय इस क्षेत्र का सबसे बड़ा चिकित्सालय होने के कारण सभी प्रकार के संसाधन होने चाहिए। पूरे जिले के रोगी उपचार के लिये यहां पहुंचते है,  ऐसे में रोगियों का अच्छा उपचार हो, इसके लिये आवश्यक उपकरण क्रय किये गये है तथा जरूरत पड़ने पर ओर उपकरण व मशीनें क्रय की जायेगी।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि जिला चिकित्सालय में पीओ सीटी मशीन स्थापित होने से रोगियों को लाभ मिलेगा। बाजार में डी-डायमर जांच की कीमत लगभग 1200 रूपये ली जाती है। जिला चिकित्सालय में राज्य सरकार द्वारा जिस श्रेणी के नागरिक अनुमत है, उनकी जांच निशुल्क होगी। सीनियर सीटीजन की जांच निशुल्क रहेगी तथा अन्य रोगियों के लिये डी-डायमर जांच का शुल्क 500 रूपये तथा सीआरपी जांच का शुल्क 200 रूपये निर्धारित किया गया है।
वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. के.एस.कामरा तथा पीएमओ डाॅ. बलदेव सिंह ने बताया कि पीओ सीटी मशीन की जिला चिकित्सालय में आवश्यकता थी। डी-डायमर जांच से शरीर में खून के थक्के जमने इत्यादि की जानकारी हासिल होगी, वहीं पर सीआरपी जांच से मरीज कितना गंभीर है, का सही आंकलन हो सकेगा। वर्तमान समय में कोविड काल के दौरान इस मशीन की उपयोगिता और अधिक बढ़ जाती है।
विधायक श्री गौड़ व जिला कलक्टर ने पट्टिका का अनावरण करने के बाद रिबन काटकर मशीन का अवलोकन किया तथा चिकित्सकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में किसी भी प्रकार के संसाधनों, उपकरणों की कमी नहीं आने दी जायेगी।
इस अवसर पर एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनु,एसीईओ श्री मुकेश बारेठ, सीएमएचओ डाॅ. गिरधारी लाल, पीएमओ डाॅ. बलदेव सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. के.एस.कामरा, डाॅ. पवन सेनी, श्री विशाल गौड़ व राजकुमार जोग सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement