18 से 44 आयु वर्ग के 3257 नागरिकों का हुआ कोविड वैक्सीनेशन
हनुमानगढ़, । आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने बताया जिले में बुधवार 9 जून को 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया। यह वैक्सीनेशन केवल हनुमानगढ़ में आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि जिले में उपलब्ध कोविड वैक्सीन के स्टॉक का 50 प्रतिशत वैक्सीन का उपयोग 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के लिए किया गया। आज वैक्सीनेशन में युवा बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन के लिए आगे आए। उन्होंने बताया कि जिले में आज 3257 युवाओं ने वैक्सीनेशन करवाया। आज वैक्सीनेशन हनुमानगढ़ टाउन के राधा स्वामी डेरा, टाउन के एनएम लॉ कॉलेज, जंक्शन के राधा स्वामी डेरा एवं जंक्शन के आरसीपी गेस्ट हाउस में आयोजित किए गए थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे