हनुमानगढ़ पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री डॉ बीडी कल्ला, कल 5 जून को लेंगे समीक्षा बैठक, प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे
कोरोना की स्थिति, वैक्सीनेशन, चिरंजीवी योजना समेत सभी विभागों की लेंगे समीक्षा बैठकहनुमानगढ़,। उर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल, कला, साहित्य एवं संस्कृति व पुरातत्व विभाग और जिला प्रभारी मंत्री डॉ बीडी कल्ला शुक्रवार शाम करीब सवा सात बजे श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ पहुंचे। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल, एडीश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस, नगर परिषद चेयरमैन श्री गणेशराज बंसल, संगरिया नगरपालिका चेयरमैन श्री सुखबीर सिद्दू, श्री सुरेन्द्र दादरी, पार्षद श्री मनोज सैनी,इत्यादि ने जिला प्रभारी मंत्री से सर्किट हाउस में मुलाकात की।
एडीएम श्री अशोक असीजा ने बताया कि रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करने के बाद कल 5 जून को सुबह साढ़े 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में कोरोना समीक्षा, टीकाकरण अभियान की समीक्षा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करने के साथ साथ जिला स्तरीय अधिकारियों से उनके विभागों की समीक्षा करेंगे। बैठक में जिला प्रभारी मंत्री 20 सूत्री कार्यक्रम, 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा भी करेंगे।
जिला प्रभारी मंत्री करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस-
एडीएम श्री असीजा ने बताया कि दोपहर 3 बजे जिला प्रभारी मंत्री सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उसके बाद मध्य रात्रि साढ़े बारह बजे ट्रेन के जरिए हनुमानगढ़ से रवाना होकर अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। एडीएम ने बताया कि जिला प्रभारी मंत्री की बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे