एसडीएम ने सुरेशिया में किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण
हनुमानगढ़, । जिले की सभी तहसीलों की 103 विभिन्न साइट्स पर 45 से अधिक उम्र के कोरोना वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान जिला मुख्यालय पर सुरेशिया में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का एसडीएम हनुमानगढ़ श्री कपिल यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों में टीका लगवाने को लेकर खासा उत्साह नजर आया। वहीं टीका लगाने के लिए जो लोग आए हुए थे उन्हें छाया में बैठने और सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था की हुई थी। एसडीएम ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को 45 से ज्यादा उम्र के क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण करवाने और जिन्होने पहला टीका लगा लिया है उनके कोविशील्ड का टीका 84 दिन बाद और कौवैक्सीन का टीका 28 दिन बाद लगाने को लेकर प्रेरित करने को कहा। इस अ्वसर पर एसडीएम के साथ तहसीलदार श्री दानाराम मीणा, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता श्री सुभाष बंसल समेत नगर परिषद के अधिकारीगण साथ थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे