सांसद श्री निहाल चन्द के प्रयासों से श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में बाकी बचे गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद को केंद्र सरकार की मंजूरी
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद बंद करने के बाद बाकी बचे गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद और उसकी समय सीमा बढ़ाने को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। केंद्र सरकार ने पूर्व निर्धारित 22 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य को संशोधित कर 23.25 लाख मीट्रिक टन कर दिया है, जिसकी समय सीमा 30 जून 2021 रखी गई है।श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ समेत राजस्थान के असंख्य किसानों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से लोकसभा सांसद श्री निहाल चन्द पिछले कुछ दिनों से प्रयासरत थे। गत दिनों इस विषय में जल्द से जल्द सकारात्मक कार्यवाही के लिए उन्होंने नई दिल्ली में केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल व खाद्य विभाग के सचिव सुधांशु पांडे से मुलाकात की थी। सांसद के प्रयास स्वरुप अब केंद्र सरकार ने राजस्थान के असंख्य किसानों को राहत प्रदान करते हुए खरीद के लक्ष्य और समय.सीमा को बढ़ा दिया है।
उन्होने बताया कि विदित हो कि पूर्व में भारत सरकार द्वारा रबी विपणन वर्ष 2020-21 के अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद हेतु राजस्थान राज्य में 22 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था और राज्य में 14 जून 2021 तक लगभग 22 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की भी जा चुकी थी। राज्य में गेहूं की बंपर पैदावार होने से वर्तमान में प्रदेश की मंडियों में निरंतर गेहूं की आवक हो रही है, जिस कारण श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ समेत राज्य के विभिन्न जिलों में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का लक्ष्य बढाए जाने की मांग की जा रही थी। मंडियों में फसल आने का सिलसिला निरंतर चल रहा है और खराब मौसम को देखते हुए किसानों की इन फसलों को नुकसान पहुँचाने का खतरा अत्यधिक बढ़ गया है।
इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए लोकसभा सांसद श्री निहाल चन्द ने इसके शीघ्र समाधान हेतु नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री व खाद्य विभाग के सचिव से मुलाकात की थी। केंद्र सरकार द्वारा इस विषय में की गई सकारात्मक कार्यवाही से श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों समेत प्रदेश के बहुत से किसानों को राहत प्रदान होगी और प्रदेश व क्षेत्र की फसल भी बर्बाद होने से बच जायेगी। केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए उठाये गए इस राहत भरे कदम के लिए लोकसभा सांसद श्री निहाल चन्द ने संसदीय क्षेत्र की ओर से केंद्र सरकार का आभार व धन्यवाद प्रकट किया है
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे