बैंक कर्मियों ने करवाया टीकाकरण
श्रीगंगानगर,। श्रीगंगानगर में शुक्रवार को जिला अग्रणी बैंक, पीएनबी के तत्वाधान में दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक-प्रधान कार्यालय में आरसीएचओ डाॅ. एच.एस.बराड एवं जीकेएसबी के सहयोग से बैंककर्मियों के लिए चतुर्थ कोविड वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 120 बैंक कर्मियों को कोवैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। कैम्प का उद्घाटन जीकेएसबी के प्रबंध निदेशक श्री भूपेंद्र कुमार ज्याणी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सतीश कुमार जैन द्वारा किया गया।अग्रणी जिला प्रबंधक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए। शिविर में विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गयी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे