जिला कलक्टर ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्य सचिव की बैठक से संबंधित कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। विधानसभा प्रश्नों के जवाब भेजें, अब तक गैर खातेदारों से खातेदारी जारी करने की सूचना, 251, 251 (क) की सूचना समय पर जिला प्रशासन को भिजवायें। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों को भूमि की आवश्यकता से संबंधित, फसल गिरदावरी (जहां फसलें कम बोयी गई हो या फसल खराबा हो) की रिपोर्ट जिला कलक्टर को भिजवायें।
एडीएम प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी पंचायती राज चुनाव को देखते हुए पोलिंग बूथ का भौतिक सत्यापन करें तथा स्वयं निरीक्षण कर खिड़की, दरवाजें टूटे होने या अन्य कोई भी समस्या हो तो चिन्हित कर रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं नया भवन बना हो या कमरे बने हों या उनमें मतदान करवाया जा सकता हो तो उसे चिन्हित कर बताएं। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर बिजली, पानी, सेनेटाईजर की सुविधाएं तथा दिव्यांगजनों के लिये रैम्प अवश्य हो। उन्होंने कहा कि जहां भी 1000 से ज्यादा मतदाता हो, वहां आॅक्सीलियरी बूथ बनाकर वोटिंग करवाई जायें।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने निर्देशित किया कि जहां भी अवैध कब्जे या अतिक्रमण हो, उन्हें नोटिस देकर पहले सूचित करें व तय तिथि पर कार्यवाही की जाये। इस बैठक में खाला क्षतिग्रस्त होने, मिट्टी का जमाव हटाने, सीमा सेठी के वेतन संबंधी मामलों पर सुनवाई कर त्वरित कार्यवाही के आदेश दिये गये। जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन की समस्याओं को तुरन्त सुना जायें। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को एनएफएसए की लम्बित अपील के संबंध मं निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे मामलों का निस्तारण आज ही कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि जन आधार कार्ड को राशन कार्डों से जोड़ने का काम शीघ्र किया जाये। सभी उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बारिश के मौसम को देखते हुए अवैध भवन व विधालयों को चिन्हित कर लें। यदि कहीं गांव में जल भराव हो रहा हो तो उसकी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को लेकर दिये आवश्यक निर्देश
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना है। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि इसकी सीडिंग 100 प्रतिशत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सक्षम वर्ग/काश्तकार अपने यहां काम करने वाले कामगारों के लिये 850 रूपये देकर उन्हें चिरंजीवी योजना में पंजीकृत करवायें। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे सक्षम वर्ग को प्रेरित करें ताकि पिछड़े वर्ग को पांच लाख रूपये के बीमें की सुविधा मिल सकें।
बैठक में एडीएम प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा, आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया, आयुक्त नगरपरिषद श्री सचिन यादव, जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी, अधीक्षण अभियंता विधुत श्री जे.एस.पन्नू सहित संबंधित अधिकारी व उपखण्ड अधिकरियों ने वीसी के माध्यम से बैठक में शिरकत की
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे