कोविड-19 टीकाकरण अभियान
31 जुलाई को होगा टीकाकरण, द्वितीय डोज रहेगी प्राथमिकताप्रातः 8 बजे खुलेगा स्लाॅट
श्रीगंगानगर, । कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान वैक्सीन दवा उपलब्ध होने के कारण 31 जुलाई 2021 शनिवार को जिले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर प्रथम व द्वितीय डोज के रूप में टीकाकरण किया जायेगा।
आरसीएचओ डाॅ0 एच.एस. बराड ने बताया कि टीकाकरण के लिए पंजीयन हेतु प्रातः 8 बजे स्लाॅट खुलेगा। उन्होने बताया कि विभिन्न केन्द्रों पर कोविड-19 टीकाकरण के दिन 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक टीकाकरण करवाए, जिन नागरिकों ने प्रथम डोज लगवा रखी, उन्हें द्वितीय डोज के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। जिन छात्रों, युवाओं की परिक्षाएं है, वे शनिवार को परीक्षा प्रवेश पत्र दिखाकर टीकारकण करवा सकते है। जिन युवाओं के आगामी 10 दिवस में परीक्षा होने वाली है, वे शनिवार को टीकाकरण करवा लें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे