आॅनलाइन विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
श्रीगंगानगर, । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के कारण बड़े स्तर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होने के कारण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर द्वारा गुरूवार को दोपहर 1 बजे आॅनलाईन वीडियो कांफ्रेंसिंग वेबेक्स ऐप के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के सम्बंध में आॅनलाइन विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर के सचिव श्री पवन कुमार वर्मा, (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशानुसार आॅनलाईन जुड़े हुए लोगों को श्रीमती भावना स्वामी, पैनल अधिवक्ता द्वारा घरेलू हिंसा के विरूद्ध महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
--------
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे