Advertisement

Advertisement

जिले के 3-3 आदर्श व उत्कृष्ट विद्यालयों के संस्था प्रधानों का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान हेतु किया गया अनुमोदन

 जिले के 3-3 आदर्श व उत्कृष्ट विद्यालयों के संस्था प्रधानों का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान हेतु किया गया अनुमोदन


एडीएम की अध्यक्षता में जिला निष्पादन समिति की बैठक में किया गया अनुमोदन
सभी शिक्षकों के सहयोग से जिला फिर से बन सकता है रैंकिंग में नंबर वन- श्री तरूण विजय

हनुमानगढ़, । शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई जिला निष्पादन समिति की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रामरतन सौैंकरिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिले के तीन आदर्श और तीन उत्कृष्ट विद्यालयों के संस्था प्रधानों का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान हेतु अनुमोदन किया गया। आदर्श विद्यालयों में जिन तीन विद्यालयों का अनुमोदन किया गया उनमें भादरा का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबड़ी, संगरिया का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संगरिया, रावतसर का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोड़ा शामिल है। वहीं उत्कृष्ट विद्यालयों में जिन तीन विद्यालयों का अनुमोदन किया गया उनमें पीलीबंगा का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरसिंह वाला, नोहर का राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ और भादरा का राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय झांसल शामिल है। सहायक निदेशक श्री सुभाष चंद्र घोटिया ने बताया कि अनुमोदन के बाद इन नामों को नेिदेशक को भिजवाया जाएगा। आदर्श व उत्कृष्ट विद्यालय योजना के क्रियान्वयन के आधार पर शिक्षक दिवस 5 सितंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में आदर्श व उत्कृष्ट विद्यालयों के तीन-तीन संस्थान प्रधानों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाने हैं। जिला स्तरीय मूल्यांकन व अनुशंसा समिति द्वारा जांच उपरांत पात्र आवेदनों को जिला निष्पादन समिति से अनुमोदन के बाद अब निदेशालय भिजवाए जाने हैं। 
                                   बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रामरतन सौंकरिया ने कहा कि 1 सितंबर से 9 से 12 वीं कक्षा तक के लिए स्कूल फिर से खुलने जा रहे हैं। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना सभी स्कूलों में शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। साथ ही कहा कि वर्ष 2018-19 के बचे हुए निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। सभी स्कूलों में नामांकन बढाने के प्रयास किए जाएं। जिले को नंबर वन बनाने के लिए 44 बिंदुओं में से जिन बिदुंओं में जिला पीछे रह रहा है उसमें सुधार करें। बैठक में एडीएम ने मीड-डे मील के अंतर्गत सूखे खाद्यान्न का वितरण,  स्कूलो में पोधरोपण, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, पढ़ना लिखना साक्षरता कार्यक्रम,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, आओ घर से सीखें, प्रवेशोत्सव, निर्माण कार्य, होनहार राजस्थान कार्यक्रम, समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया। 
                                   बैठक में जिला निष्पादन समिेति के सदस्य श्री तरूण विजय ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले करीब ढाई साल तक पूरे राज्य में नंबर वन रहा है। एक बार फिर सभी शिक्षकों के सहयोग से जिले को शिक्षा में रैंकिंग वन करने की आवश्यकता है। इस पर सभी शिक्षा अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि नामांकन में वृद्धि के जरिए इसी साल जिले को नंबर वन पर लाया जा सकता है। 
                                   बैठक में एडीएम श्री राम रतन सोंकरिया, जिला निष्पादन समिति के सदस्य श्री तरुण विजय, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, डीईओ माध्यमिक श्री हंसराज, डीईओ प्रारंभिक श्री रामेश्वर लाल, सहायक निदेशक श्री सुभाष चंद्र घोटिया, डाइट प्रिंसिपल श्री गौरी शंकर, एपीसी डॉ सुरेंद्र रॉयल,एडीपीसी श्री जय सिंह रणवा, एपीसी श्री जितेंद्र कुमार बटला, सीबीईओ श्री पन्ना लाल कड़ेला, श्री कृष्ण लाल सिहाग, श्री शिवरतन वर्मा, श्री चानन सिंह सैनी, एसीबीईओ श्री रोहताश कुमार, श्री मनोज कुमार, श्री रतनलाल इंदलिया, जिला परियोजना अधिकारी श्री प्रेम कुमार, सहायक परियोजना अधिकारी श्री राजकुमार छाबड़ा,समसा सहायक अभियंता श्री नवरत्न कुमार इत्यादि उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement