Advertisement

Advertisement

पीडीएस के खराब गेहूॅ वितरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने गुणवतापूर्ण गेहॅू आपूर्ति व वितरण हेतु निर्देशित किया गया

 श्रीगंगानगर,। सोशल मीडिया में प्रचलित पीडीएस के खराब गेहूॅ वितरण पर जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के निर्देशानुसार संबंधित उचित मूल्य दुकानदार श्री रामकिशन, पोस कोड-23119, वार्ड नम्बर 04, श्रीगंगानगर को आपूर्ति किये गये समस्त गेहॅू कट्टो की जांच रविवार को करवाई।

 श्री राकेश सोनी ने बताया बताया कि जांच कार्य के लिए प्रवर्तन अधिकारी श्री सुरेश कुमार द्वारा संपादित किया गया। मौके पर की गई जांच के अनुसार उचित मूल्य दुकानदार को कुल 208 कट्टो की आपूर्ति माह अगस्त 2021 हेतु थोक विक्रेता मैसर्स गंगानगर किसान क्रय.विक्रय सहकारी समिति श्रीगंगानगर की ओर पीडीएस के तहत की गई हैं। वर्तमान में उचित मूल्य की दुकान पर वितरण उपरांत शेष कट्टो में प्रत्येक कट्टे की परखी मारकर उपस्थिति उचित मूल्य दुकानदार व अन्य के समक्ष जांच की गई। इस संबंध में उचित मूल्य दुकानदार व अन्य के समक्ष ही मौके पर थोक विक्रेता केवीएसएस गंगानगर के पीडीएस प्रभारी श्री हेमराज को बुलाया गया व खराब पाये गये 6 गेहूॅ के कट्टे बदलने हेतु सुपुर्दगी में दिये गये।
 उन्होने बताया कि नागरिक आपूर्ति राजस्थान राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड श्रीगंगानगर प्रबंधक श्री लोकेश तसेरा को इस संबंध में ओर अधिक भ्रमण व जांच करके गुणवतापूर्ण गेहूॅ थोक विक्रेताओं के माध्यम से उचित मूल्य की दुकानों पर आपूर्ति करने हेतु पाबंद किया गया हैं। जिले के सभी उचित मूल्य दुकानदारों को वितरण पूर्ण बंद कट्टे में गेहूॅ की जांच परखी लगाकर करने हेतु आदेशित किया गया हैं। इसके साथ ही समस्त प्रवर्तन स्टाॅफ, उचित मूल्य दुकानदारों व केवीएसएस प्रतिनिधियों को भी गुणवतापूर्ण गेहॅू आपूर्ति व वितरण हेतु निर्देशित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement