Advertisement

Advertisement

अतिरिक्त आबकारी आयुक्त बीकानेर ने ली बैठक

श्रीगंगानगर,। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त बीकानेर द्वारा जिला श्रीगंगानगर में गुरूवार को बैठक ली गई, जिसमें समस्त आबकारी निरीक्षक एवं प्रहराधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त द्वारा राजस्व लक्ष्य प्राप्ति, बन्दोबस्त 2021, वृतवार मदिरा उठाव, अभियोग (केस वर्क) तथा विशेष मालखाना निस्तारण अभियान के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। आबकारी निरीक्षकों, प्रहराधिकारियों को जिले में अवैध शराब के संबंध में निरन्तर रेड गश्त एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जिले में चल रहे अवैध मदिरा निर्माण एवं अन्य राज्यों से परिवहन की जा रही मदिरा पर ठोस कार्यवाही एवं प्रभावी अनुसंधान के निर्देश दिये गये। मदिरा दुकानात के अनुज्ञाधारियों के साथ आयुक्त द्वारा दुकानात के संचालन के संबंध में भी चर्चा की गई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement