घर-घर औषधि योजना को सफल बनाएं
वन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने किया आह्वानश्रीगंगानगर,। वन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा घर-घर औषधि योजना का शुभारम्भ एक अगस्त को किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि घर-घर औषधि योजना के तहत इस वर्ष आधे परिवारों को औषधिय पौधे वितरित किए जाएंगे तथा यह कार्य दो चरणों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य एक योजना के अनुसार समयबद्ध तरीके से औषधीय पौधों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने ’’घर-घर औषधि योजना‘‘ के तहत पौधे कहां, किस्म एवं कब उपलब्ध होंगे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा घोषित इस वृह्द योजना को सफल बनाने का आमजन से आह्वान किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे