जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य में आने वाली एवं जाने वाली अवैध मदिरा के विरूद्व कार्यवाही के संबंध में मंगलवार को आबकारी निरीक्षक श्री मनीष पारीक व थानाधिकारी आबकारी निरोधक दल श्रीगंगानगर ग्रामीण श्री जयदयाल यादव को मिली मुखबिर की सूचना पर गंगानगर से अबोहर पंजाब की जाने वाली सड़क के गांव साधुवाली में दुकान पर दबिश देकर अवैध नकली मदिरा बनाने की दुकान/फैक्ट्री में से एक मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स नम्बर आरजे 13 सीएस 8624 तथा 209 प्लास्टिक थैलियों में कुल 30096 खाली प्लास्टिक पव्वे, 04 प्लास्टिक थैलियों में कुल 12600 ढक्कन, 1200 गत्ता कार्टन, 40 किलो पैंकिग टेपरोल आरएसजीएसएम लिखी, सादा देशी मदिरा चीता लेबल कुल 38000, एक पैंकिग मशीन मय मोटर, 08 प्लास्टिक जरीकेनों में भरी कुल 400 लीटर स्प्रिट बरामद कर आबकारी एक्ट में अभियोग दर्ज किए।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त श्रवण कुमार पुत्र श्री सुभाष पासवान जाति पासवान उम्र 25 वर्ष हाल निवासी दुकान साधुवाली पीएस जवाहर नगर श्रीगंगानगर को मौका से गिरफ्तार किया व अभियुक्त मोहनलाल पुत्र श्री बद्रीराम कुम्हार निवासी तीन ई छोटी मौके से फरार हो गया। फैक्ट्री से आबकारी ऐतराज योग्य सभी वस्तुओं को कब्जाराज में लिया गया। अभियुक्त श्रवण कुमार को न्यायालय में पेश किया गया जो जे.सी.् में है। शेष अनुसंधान जारी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे