जिला कलक्टर ने ली एनजीटी की बैठक
प्लास्टिक वेस्ट नियंत्रण के लिये सघन अभियान चलाया जायेगाएनजीटी गाइडलाइन की पूरी तरह पालना होः जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाहाॅल में अधिकारियों के साथ एनजीटी कीबैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि प्लास्टिक वेस्ट नियंत्रण के लिये सघन अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने सभी नगरपालिकाओं के अधीशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनजीटी की गाईडलाइन की पालना करते हुए प्लास्टिक वेस्ट नियंत्राण की कार्यवाही तेज करें। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बाॅटल्स को सीधा सड़क किनारे सार्वजनिक स्थलों, पार्क, नहर, तालाब, रिवर बाॅडीज में ना फेंका जाये बल्कि इसे नियमानुसार सीज कर बीकानेर नगर निगम भिजवाया जाये तथा वहां से इसे सीमेंट फैक्ट्री को भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक वेस्ट सीज कर जुर्माना लगायें व उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी कार्यवही करें।
एडीएम प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने सभी नगरपालिकाओं को निर्देशित किया कि सभी आॅटो टिपर्स में लाल रंग का डिब्बा (गीला सूखे कचरा डिब्बे के अलावा) लगाना अनिवार्य है।
जिला कलक्टर श्री हुसैन ने कहा कि सभी प्राईवेट हाॅस्पिटल का बायो मेडिकल वेस्ट मेनेजमेंट सिस्टम से जुड़ा होना अनिवार्य है। उन्होंने डाॅ. करण आर्य को प्रदूषण बोर्ड को सभी गर्वमेंट व प्राईवेट हाॅस्पिटल की लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि सभी के जुड़े होने संबंधी जानकारी उपलब्ध रहे। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी प्राईवेट हाॅस्पिटल को फायर सेफ्टी के लिये फायर एनओसी लेना आवश्यक है।
उन्होंने पानी के सैम्पल को कैनाल व रिवर बोडीज डैम आदि से लेने के निर्देश दिये ताकि प्रदूषण नियंत्राण रहे। जिला कलक्टर ने प्रदूषण बोर्ड को निर्देशित किया कि हैवी मेटल पानी में न पाये जाने की रिपोर्ट दें। उन्होंने सभी नगरपालिकाओं के अधीशाषी अधिकारियों से कचरा निस्तारण संबंधी जानकारी ली व उन्हें दी जा रही भूमि आवंटन संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिये आवश्यक निर्देश दिये। सूरतगढ़ में जमीन आवंटन का प्रकरण हाई कोर्ट में चल रहा है, जिसकी प्रभावी पैरवी करने के निर्देश जिला कलक्टर ने दिये।
जिला कलक्टर ने औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण को रोकने के लिये जिला उधोग महाप्रबंधक, आरएम रीको व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये ताकि इंडस्ट्री यूनिट में प्रदूषण होने पर नियंत्रण रहे। जिला कलक्टर श्री हुसैन ने निर्देशित किया कि हाॅर्न प्रेशर तथा वाहनों में म्यूजिक सिस्टम के लिये निर्देशित किया कि म्यूजिक सिस्टम में बड़े स्पीकर लगाकर ध्वनि प्रदूषण ना फैलाया जाये और वाहनों में ओवर लोडिंग ना की जाये। इसी प्रकार खनन विभाग को अवैध बजरी खनन, र्निगमन के प्रकरणों पर आवश्यक निर्देश दिये। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि 1 नवम्बर से ईंट भट्टों के चालू होने के बाद ईंट भट्टों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करना आवश्यक है। जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि जिले में 400 ईंट भट्टें है, जिनके खुलने के पश्चात इनका निरीक्षण किया जाये। इससे पूर्व की रिपोर्ट एनजीटी को भिजवाई जाये।
बैठक में न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा, एसीईओ श्री मुकेश बारेठ, नगरपरिषद आयुक्त श्री सचिन यादव, पेयजल के अधीक्षण अभियंता श्री वीरेन्द्र कुमार बलाना, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री हरीश मित्तल, समस्त नगरपालिका के अधीशाषी अधिकारी, प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता श्री पामुल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे