Advertisement

Advertisement

आबकारी ने सयुक्त कार्यवाही कर 10 लोगो को गिरफ्तार किया

 आबकारी विभाग चला रहा विशेष निरोधात्मक अभियान

30 सितम्बर तक चलेगा यह अभियान


श्रीगंगानगर,। आबकारी आयुक्त, राजस्थान उदयपुर के आदेशानुसार संपूर्ण राज्य में 21 30 सितम्बर तक की अवधि के लिए ‘‘विशेष निरोधात्मक अभियान‘‘ चलाया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया एवं श्री जयप्रकाश सहायक आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल श्रीगंगानगर के निर्देशन में श्रीगंगानगर ग्रामीण के श्री जयदयाल यादव थानाप्रभारी मय जाब्ता जीप के ग्रामीण क्षेत्र के गांव मलकानी में तथा श्रीकरणपुर के थानाधिकारी श्री लीलाधर मय जाब्ता जीप के करणपुर क्षेत्र में तथा रायसिंहनगर के आबकारी थानाधिकारी श्री सोहनलाल मय जाब्ता जीप के रायसिंहनगर क्षेत्र में तथा सूरतगढ़ के आबकारी थानाधिकारी श्री दरिया सिंह मय जाब्ता जीप के रैड गश्त कर कुल 06 अभियोग आबकारी एक्ट में दर्ज किए तथा अभियान के दौरान 10 फरार मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया। उक्त थानाधिकारियों के द्वारा कार्यवाही के दौरान कुल 42 पव्वे देशी शराब तथा 19 लीटर हथकढ़ शराब जब्त तथा करीब 530 लीटर लाहण नष्ट की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement