प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2021 में मिड सीजन एडवर्सिटी के सर्वेक्षण करवायें जाने बाबत् बैठक का आयोजित
जल्द संयुक्त सर्वें की कार्यवाही की जायेः जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर,। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2021 केे प्रावधान 21.4 के अनुसार अधिसूचित फसल की मध्यावस्था में प्रतिकूल मौसमी स्थितियां यथा सूखा व दीर्घकालिक शुष्क अवधि आदि के कारण अधिसूचित ईकाई में फसल की संम्भावित उपज 50 प्रतिशत से कम हाने के कारण बीमित कृषकों को क्षतिपूर्ति का 25 प्रतिशत तत्कालिक भुगतान बीमा कम्पनी (एसबीआईजनरल ईश्ंयोरेंस कम्पनी लि0) द्वारा किया जाना है, इस हेतु गुरूवार को जिला क्लक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक का आयोजन क्लेक्टेªट सभागार कक्ष में किया गया जिसमें संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. गुगन राम मटोरिया, डॉ. एम.आर. खन्ना, एम.डी.सी.सी.बी श्रीगंगानगर, अमित चौधरी ए.एस.एम एस.बी.आई जनरल इंश्योरंेस, संतोष रिलेशनशीप मेनेजर एस.बी.आई जनरल इंश्योरंेस, मुकेश मीणा प्रतिनिधि प्रतिनिधि उप रजिस्ट्रार सहकारी समितिया, गिरीराज मीणा सहायक निदेशक सांख्यिकी, प्रीति गर्ग सहायक निदेशक उद्यान, प्रदीप नैण असिसटेंट मेनेजर एल.बी.ओ.श्रीगंगानगर, जिलेें के समस्त सहायक निदेशक कृषि के अतिरिक्त अन्य अधिकारी व कृषक उपस्थित रहे।
बैठक में जिला क्लक्टर द्वारा मिड सीजन एडवर्सिटी (सूखा एवं दीर्घकालिक शुष्क) का सर्वेक्षण राजस्व, कृषि व बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों को 10 सितम्बर 2021 तक करवाया जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में गत 7 वर्षाे की उपज हेतु गत वर्ष जारी की गई गांरटी उपज का उपयोग किया जाकर प्रस्ताव भिजवाने बाबत् बीमा प्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों से चर्चा की गई, जिसमें कृषि विभाग द्वारा प्रारभिक स्तर पर करवाये गये सर्वेक्षण में पाया गया कि लगभग 300 पटवार सर्किलों में ग्वार व मूंग की उपज 50 प्रतिशत से कम का आंकलन किया गया है। जिसके उपरान्त सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि खरीफ 2020 में जारी की गई गांरटी उपज को उपयोग में लेकर, प्रत्येक पटवार सर्किल में मूंग व ग्वार की फसलों हेतु 10-10 कृषकों के खेत पर जाकर आंकलन हेतु फोटो ग्राफ (अंक्षाश व देशान्तर सहित) के साथ प्रस्ताव तहसील स्तर से तहसीलदार, तहसील स्तर पर नियुक्त सहायक निदेशक कृषि व बीमा प्रतिनिधि के हस्ताक्षरों से सर्वेक्षण रिर्पाेट निर्धारित समय अवधि में भिजवाने हेतु राजस्व व कृषि विभाग को निर्देशित किया गया। बैठक में खरीफ 2021 हेतु जारी की गई पोलिसीयों का वितरण की शुरूआत जिला क्लक्टर द्वारा की गई। मौके पर जिला क्लक्टर द्वारा 10 कृषकों को बीमा पोलिसी का वितरण किया गया। बीमा कम्पनी व कृषि विभाग के फिल्ड स्तर के कर्मचारी 25 सितम्बर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में केम्प का आयोजन कर खरीफ 2021 में जारी की गई पोलिसीयों का वितरण कृषकों को करेंगे। (
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे