उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी बीकानेर दौरे पर
बीकानेर, 2 सितंबर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी आज सायं 6 बजे जयपुर से राजकीय वाहन से प्रस्थान कर रात्रि 11 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी शुक्रवार को प्रातः 9 बजे बीकानेर से प्रस्थान कर 10 बजे देशनोक पहुचेंगे। जहां वे प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक देशनोक नगरपालिका क्षेत्र में नगरपालिका देशनोक द्वारा नवनिर्मित विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे तथा इसके बाद दोपहर 2.30 बजे बीकानेर में अन्य विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री शनिवार को प्रातः 9.30 बजे महारानी सुदर्शना राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे व प्रातः 11.30 बजे शिवबाड़ी चौराहा स्थित प्रजापति छात्रावास में सेवा संस्थान राजस्थान के संरक्षक डूंगरराम गेदर के 55 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत करेंगे। मंत्री भाटी सुरधना चौहानान में दोपहर 1 बजे देदाजी जुझार सेवा समिति प्रांगण में विधायक निधि कोष से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे व दोपहर 3 बजे बीकानेर व कोलायत के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी रविवार को सुबह 11 बजे कोलायत में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पेयजल योजना का लोकार्पण करेंगे व दोपहर 12.30 बजे कोलायत पंचायत समिति के द्वारा नवनिर्मित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे