हनुमानगढ़। पोषण अभियान के अन्तर्गत आगनबाड़ी केन्द्र 35 ए हनुमानगढ टाउन में पौधरोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री प्रवेश कुमार सोलकी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी हनुमानगढ ग्रामीण श्रीमती सुनीता शर्मा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती हेमलता, पोषण अभियान के जिला समन्वयक श्री सुरेन्द्र वर्मा शामिल हुए।
उपनिदेशक श्री प्रवेश कुमार सोलकी ने बताया कि पोषण माह की मुख्य थीम ष्कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थामें भोजन की डोरश्श् का सही अर्थ है कि हम अपने व्यवहार में स्थानीय भोजन एवं पोष्टिक भोजन को अधिक महत्व दें। हनुमानगढ़ जिले में बाजरा, चना, मूंग, मोठ आदि पर्याप्त मात्रा में होते हैं। जिनमें पोषक तत्वों की मात्रा अधिक होती है। पोषण के साथ-साथ श्रमदान, नियमित व्यायाम, योग इत्यादि की कुपोषण को दूर करने में महत्ती भूमिका है। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण वाटिकाओं को विकसित करना भी उतना ही महत्व है। उक्त कार्यक्रम के साथ-साथ प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट वितरित किये गये तथा सेल्फी लेकर आमजन को जागरूक किया गया।उक्त कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक श्रीमती आशा चौधरी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा भी भाग लिया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे