संभाग स्तरीय रिव्यू कार्यक्रम
मुख्य सचिव करेंगे बीकानेर संभाग का दौराश्रीगंगानगर,। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य 17 सितम्बर को बीकानेर संभाग का दौरा करेंगे। प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान की तैयारियों की समीक्षा की जायेगी। इस बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति, जिले के संबंध में बजट घोषणाओं, मुख्यमंत्री की घोषणाओं व निर्देशों की प्रगति की समीक्षा भी की जायेगी।
इस रिव्यू कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित लम्बे समय से चले आ रहे अथवा जिले के विकास के लिये आवश्यक जिला स्तरीय समस्याओं, ईशूज़ व चुनौतियों पर गंभीरता से समीक्षा की जायेगी। संभाग के सभी जिला कलक्टर जिले से संबंधित अधिकतम 8-10 लम्बित मुद्दों पर पीपीटी बनाकर प्रस्तुतीकरण देंगे, जिसमें राज्य स्तर से कार्यवाही अपेक्षित हो। जिले के विकास एवं आमजनों को लाभान्वित करने में आ रही चुनौतियां, जिनके निराकरण से जिले के विकास के अवसरों में बढ़ोतरी हो सकती है। जिले से संबंधित अधिकतम ऐसी समस्याएं जिनका अंतरविभागीय समन्वय से समाधान संभव है, पर भी प्रस्तुतीकरण दिया जा सकता है।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि इस बैठक/निराकरण शिविर में जिला व संभाग स्तर के अधिकारी जिनमें संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलक्टर, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आयुक्त नगरपरिषद, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, सहकारिता विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, उर्जा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, उधोग विभाग, श्रम एवं रोजगार विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे