Advertisement

Advertisement

गांव प्रतापपुरा में धर्मशाला के लिये पांच लाख

 गांव प्रतापपुरा में धर्मशाला के लिये पांच लाख


श्रीगंगानगर,। सादुलशहर विधानसभा क्षेत्रा के गाव कालीरावण (प्रतापपुरा) में मंगलवार को कार्यक्रम में बङी संख्या में ग्रामवासी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक श्री जगदीश चन्द्र जांगिड़ ने ग्रामवासियों को पेयजल डिग्गी, उपस्वास्थय केंद्र, नाली निर्माण, पुलिया निर्माण, इंटरलोकिंग सड़क, जोड़पायतन की चारदिवारी और घाट निर्माण और लम्बे समय से विधुत कनेक्शन उप स्वास्थय केंद्र और सहकारी समिती में नये ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया। साथ ही बावरी धर्मशाला निर्माण के लिए विधायक कोटे से पाँच लाख रूपये की घोषणा की। ग्रामवासियों ने विधायक का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement