Advertisement

Advertisement

निर्माण व विकास कार्यों के साथ-साथ आमजन का स्वास्थ्य भी जरूरीः विधायक गौड़

 गौड़ ने महिला पार्क में ओपन जिम का किया लोकार्पण

निर्माण व विकास कार्यों के साथ-साथ आमजन का स्वास्थ्य भी जरूरीः विधायक श्री गौड़
श्रीगंगानगर,। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा कि गंगानगर में तेज गति से हो रहे निर्माण व विकास कार्यों के साथ-साथ आमजन का स्वास्थ्य अच्छा रहे, वे निरोगी हो इस बात को लेकर पार्कों का सौन्दर्यकरण व ओपन जिम जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही है।
विधायक श्री गौड़ महिला पार्क पुरानी आबादी में ओपन ऐयर जिम के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन को शुद्ध हवा व अच्छा वातावरण मिले, इसको लेकर पार्कों का विकास किया जा रहा है, वहीं पर कई पार्कों में ओपन ऐयर जिम स्थापित किये गये है, जिससे मोहल्ले के नागरिक जिम का लाभ उठा सकेंगे। श्री गौड़ ने कहा कि श्रीगंगानगर में निर्माण व विकास कार्य बड़ी तेज गति से किये जा रहे है। अभी गत दिनों 18 करोड़ रूपये की लागत से नाथावाला से पदमपुर बाईपास तक बनने वाली सड़क, डिवाईडर सहित फोर लेन सड़क का शिलान्यास किया गया है। यह सड़क लगभग एक वर्ष में बनकर तैयार होगी। इसका लाभ आमजन को मिलेगा। उन्होंने कहा कि गंगानगर में मेडिकल काॅलेज, कृषि महाविद्यालय के साथ-साथ सड़कों का विकास किया जा रहा है।
इस अवसर पर सर्व श्री जेपी श्रीवास्तव, पार्षद प्रेम नायक, दलीप लावा, लियाकत अली, गुरमीत गिल, विनोद कौशिक, ताराचंद सोनी, हिम्मत सिंह, सुभाष तिवाड़ी, काशी राम नोखवाल, आनन्द कांसल, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, कमलेश गुप्ता, युवराज मिश्रा, विक्की राठौड़, डाॅ. बलवीर सिंह, जयराज सोनी, बबलू मिश्रा, काका सिंह, अनिल अरोड़ा, रामलाल बजाज, यशकवर झटवाल, कृष्ण घोडेला, सत प्रकाश खटोड सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement