चयन हेतु पशुपालन विभाग द्वारा गठित समिति के द्वारा गौशालाओं में जाकर विभिन्न मापदंडों पर जांच कर अंक आवंटित किए गए, इन अंकों का अवलोकन कर वरीयता क्रम में शीर्ष स्थान पर रहने वाली 5 वर्ष से अधिक पुरानी एवं 5 वर्ष से कम समय से पंजीकृत दोनों श्रेणियों की गौशालाओं में पुरस्कार हेतु अलग-अलग चयन किया गया।
इसके अलावा बजट घोषणा में राज्य सरकार द्वारा पंचायत समिति स्तर पर नंदी गौशाला खोलने हेतु गोपालन विभाग द्वारा जारी की गई निर्धारित गाईडलाइन से गोपालन समिति के सदस्यों को अवगत करवाया गया। जिला कलक्टर द्वारा निविदा शर्तों का प्रारूप तैयार कर गोपालन विभाग को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। इनमें कम से कम 250 पशु प्रतिवर्ष मेन्टेन किये जाने है तथा इसके लिये 20 बीघा जमीन होनी आवश्यक है। पशुपालन विभाग के अधिकारी ने बताया कि पंचायत व उपखण्ड स्तर पर समितियां गठित कर ली गई है, जिनमें उपखण्ड स्तर समिति में एसडीएम अध्यक्ष होंगे, डीडीओ व एईएन पीडब्ल्यूडी सदस्य व सदस्य सचिव उपनिदेशक पशुपालन विभाग होंगे।
बैठक में गोपालन समिति अध्यक्ष श्री जाकिर हुसैन जिला कलक्टर के अतिरिक्त श्री अशोक मीणा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, श्री लेखराज खत्राी कोषाधिकारी, श्री जी आर मटोरिया उपनिदेशक कृषि विभाग, डॉ.रामवीर शर्मा संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, डॉ. नरेश गुप्ता जिला प्रभारी गौशाला ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे