सादुलशहर विधानसभा के गांव साधुवाली में भी होगा अब अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय
सादुलशहर विधानसभा के प्रत्येक गांव तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाई जाएगीः विधायक श्री जांगिड़श्रीगंगानगर,। राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सादुलशहर विधानसभा के गांव साधुवाली के राजकीय विद्यालय को अब सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ के प्रयासों से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित कर दिया गया है।
विधायक श्री जांगिड़ ने मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्राी श्री गोविंद सिंह डोटासरा का आभार व्यक्त करते हुए कहां कि अब साधुवाली गांव के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा राजकीय विद्यालय में नाम मात्रा के शुल्क पर उपलब्ध रहेगी और इसी सत्रा से विद्यालय की शुरुआत हो रही है। सादुलशहर विधानसभा के प्रत्येक गांव तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। विधायक श्री जांगिड़ ने कहा कि शीघ्र ही सादुलशहर विधानसभा के कुछ और राजकीय विद्यालयों को भी महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपांतरित करने के प्रयास जारी है। इस पर साधुवाली सरपंच श्रीराम, सुखविंदर सिंह लालगढ़िया, गिरधारीलाल सरदारशहरिया एवं महावीर प्रसाद झीझा ने प्रसन्नता व्यक्त की। वही साधुवाली गांव के ग्रामीणों ने कहा कि गांव में अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय शुरू होने पर शीघ्र ही अभिनंदन समारोह के माध्यम से विधायक जांगिड़ का जोरदार स्वागत किया जाएगा
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे