जिला कलक्टर ने हथकरघा बुनकरों को किया सम्मानित
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में जिला कलेक्टेट सभागार में हथकरघा बुनकरों को सम्मानित करने के लिये पुरस्कार संबंधी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में हथकरघा उधोग को प्रमोट करने के लिये हाथ से बनाये गये 10 प्रोडक्ट जिला कलक्टर के समक्ष रखे गये। जिले के कालियां, बडिंगा, 43 एफ, घडसाना 7 जीडी से लोई, खेस व शॉल के नमूने जिला कलक्टर के समक्ष रखे गये। बडिंगा से हथकरघा बुनकर गुलाबाराम ने जिला कलक्टर को इन प्रोडक्ट्स की तकनीकी जानकारी दी। इस कमेटी के अध्यक्ष जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन हैं।
जिला उधोग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री हरीश मित्तल ने बताया कि इन चयनित प्रोडक्ट्स में से प्रथम पुरस्कार राशि 5100, द्वितीय पुरस्कार राशि 3100 तथा तृतीय पुरस्कार राशि 2100 दी गयी है तथा सांत्वना राशि 1100-1100 रूपये दी गयी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे