Advertisement

Advertisement

राजस्थन ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का होगा आयोजन

 राजस्थन ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का होगा आयोजन

मुख्य सचिव ने ली वीसी
श्रीगंगानगर, । मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य की अध्यक्षता में ‘राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों ‘ के आयोजन को लेकर बुधवार को वीसी आयोजित हुई।
राजस्थान के युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अशोक चांदना ने ग्रामीण ओलम्पिक्स कराने के लिये वीसी में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि पैरा ओलम्पिक में राजस्थान का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार इस प्रकार का खेलों का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। गांवों में खेलों का माहौल बनाना, ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाना तथा खेलों के प्रति रूझान बढ़ने से स्वास्थ्य अच्छा रहे, यह इस ग्रामीण ओलम्पिक का मुख्य उद्देश्य है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि इस आयोजन को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के सपने के अनुसार निरोगी राजस्थान से जोड़ा जायेगा क्योंकि यदि हम खेलकूद से दूर रहेंगे तो आने वाली पीढ़ियां कई बीमारियों से पीड़ित होंगी। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि सभी जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों के समन्वय से इन खेलों का आयोजन किया जायेगा व इसके लिये अपने जिलों में जनप्रतिनिधियों, सीईओ जिला परिषद व कोरपोरेट हाऊसेज़ व अन्य स्त्रोतों से भी आर्थिक मदद ली जा सकती है।
मुख्य सचिव ने बताया कि ग्रामीण खेलो में संख्या 11341 ग्राम पंचायतों में 50 लाख अनुमानित प्रतिभागी, 352 ब्लॉक में12 लाख, 33 जिलों में 39000 तथा राज्य में 3600 अनुमानित प्रतिभागी है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत से राज्य स्तर तक खेल का आयोजन करवाया जायेगा।
इसके लिये ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन समिति का गठन किया गया है। समिति में सरपंच संयोजक, प्रधानाचार्य,ग्राम सचिव, पटवारी तथा शारीरिक शिक्षक सदस्य होंगे।  समिति का कार्य खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन हेतु प्रोत्साहित करना, रजिस्ट्रेशन करवाना तथा खेलों का प्रचार-प्रसार करना, रेवेन्यू ग्राम की टीमों का चयन, पंचायत स्तर पर खेलों का आयोजन, एक सेट खेल उपकरणों का क्रय, पंचायत स्तर पर विजेता टीमों को खेल किट क्रय एवं वितरण तथा विजेता टीमों को ब्लॉक स्तर में भाग लेने की व्यवस्था कराना है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं माह नवम्बर 2021 में प्रस्तावित हैं, जिसकी अवधि 2 दिवस रहेगी। इसी प्रकार ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं माह नवम्बर में 4 दिवस की रहेंगी। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं माह दिसम्बर में 2 दिवस तथा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं माह दिवस में 4 दिवस रहेंगी।
ब्लॉक स्तर समिति में उपखण्ड अधिकारी संयोजक, प्रधान, ब्लॉक विकास अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, संबंधित जिला खेल अधिकारी का प्रतिनिधि तथा शारीरिक शिक्षक सदस्य होंगे। इस समिति का कार्य खेलों का प्रचार प्रसार, ब्लॉक स्तर पर खेलों का आयोजन, दो सेट खेल उपकरणों का क्रय, ब्लॉक स्तर पर एक समय का भोजन व पानी की व्यवस्था तथा विजेता टीमों को जिला स्तर में भाग लेने की व्यवस्था कराना है।  
जिला स्तर पर समिति में जिला कलक्टर संयोजक, जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, खेल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, संबंधित जिला खेल संघों के प्रतिनिधि, शारीरिक शिक्षक तथा खेल प्रशिक्षक सदस्य होंगे। इस समिति का कार्य खेलों का प्रचार प्रसार, जिला स्तर पर खेलों का आयोजन, चार सेट खेल उपकरणों का क्रय, जिला स्तर पर भोजन व आवास की व्यवस्था तथा विजेता टीमों को राज्य स्तर में भाग लेने की व्यवस्था कराना है।  
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिये डीओआईटी द्वारा ऐप एवं वेब पोर्टल तैयार किया गया है। ऐप एवं वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 7 सितम्बर से प्रारम्भ किया जा चुका है तथा खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 30 सितम्बर तक किया जाना प्रस्तावित है। ग्राम पंचायत की समिति द्वारा खिलाड़ियों का अंतिम चयन 10 अक्टूबर तक किया जायेगा।
श्रीगंगानगर से वीसी में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, सीईओ जिला परिषद श्री अशोक कुमार मीणा, खेल अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement