Advertisement

Advertisement

पल्लू शिविर में 104 पट्टे किए जारी, 96 खातों का शुद्धिकरण के अलावा सैकड़ों लोगों को किया लाभान्वित

 पल्लू शिविर में 104 पट्टे किए जारी, 96 खातों का शुद्धिकरण के अलावा सैकड़ों लोगों को किया लाभान्वित


हनुमानगढ़,। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत बुधवार को रावतसर की ग्राम पंचायत पल्लू में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी और एसडीएम रावतसर श्रीमती शिवा चौधरी ने बताया कि शिविर में  आबादी भूमि के 104 पट्टे, नरेगा जॉब कार्ड 82, जन्म प्रमाण पत्र 06, मृत्यु प्रमाण पत्र 02 व विवाह प्रमाण पत्र 04 जारी किए गए। इसके अलावा नामांतरण- 75,  खातों के शुद्धिकरण (166) -96,  खातों के शुद्धिकरण (88,136)-2,  आपसी सहमति से खातों के विभाजन-16, रास्ते के प्रकरण-02, सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी- 09, विभिन्न प्रमाण पत्र- 70, राजस्व रिकॉर्ड की प्रतियां- 110, गैर खातेदारी से खातेदारी-01, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन/आरक्षण प्रकरण- 02, आबादी विस्तार भूमि आवंटन/आरक्षण प्रकरण-02, सरकारी/चारागाह/विभागीय भूमियों से अतिक्रमन कार्यवाही - 02 मौके पर की गई। शिविर में नोहर विधायक श्री अमित चाचाण के अलावा उपखंड अधिकारी श्रीमती शिवा चौधरी,  विकास अधिकारी सुनील कुमार छाबडा तहसीलदार श्रीमती उमा मितल एवं अन्य विभागों के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement