कालीबाई स्कूटी योजना के आवेदन मांगे
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ाईश्रीगंगानगर,। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना 2020-21 के लिए आयुक्त कॉलेज शिक्षा जयपुर की विभागीय वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर स्कूटी हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जाना है, अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं के लिए कालीबाई स्कूटी हेतु आवेदन करने की अंतिम अब 20 अक्टूबर 2021 तक बढ़ा दी गयी है।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि इस योजना में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मे कक्षा 12 में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण तथा केन्द्रीय मा0 शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राएं जो कि राजस्थान के किसी भी राजकीय एवं निजी विधालय में नियमित अध्ययनरत हो, 12 वीं कक्षा शिक्षण सत्रा 2019-20 में उत्तीर्ण की हो तथा महाविधालय में नियमित तौर पर अध्यनरत हो ,जिसके माता पिता एवं सरंक्षक की आय 2.50 लाख होने पर ही आवेदन हेतू पात्रा होंगे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि स्कूटी हेतू आवेदन करने वाली छात्रा का 12वीं में नियमित अध्ययन करने का शाला प्रधान का प्रमाण पत्रा कॉलेज में नियमित अध्ययनरत रहने का प्रमाण पत्रा, सी0 सै0 की अंक तालिका की प्रति, आय प्रमाण पत्रा (6 माह से अधिक पुराना न हो) तथा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण पत्रा, जन आधार या आधार कार्ड की छाया प्रति ऑनलाईन आवेदन के साथ संलग्न करनी होगी।
योजना से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश नियमों की जानकारी, आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर की विभागीय वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in के होम पेज पर ऑनलाईन स्कॉलरशीप पर उपल्बध है छात्राओं द्वारा आवेदन की प्रक्रिया नियमानुसार संपादीत की जानी है, सर्वप्रथम छात्रा द्वारा स्वयं की एसएसओ आईडी बनायी जानी है, एसएसओ आईडी बनाकर so.rajasthan.gov.in पर लॉगिन किया जाना है, उसके पश्चात स्कॉलरशिप (माइनॉरिटी आइकन पर क्लिक करते हुए छात्रा द्वारा स्वयं फाइल बनाई जानी है तत्पश्चात जन आधार कार्ड में अंकित श्रेणी के अनुसार छात्रा को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत संचालित मा0 शि0 विभाग का चयन कर ऑनलाईन आवेदन किया जाना है। उक्त प्रक्रिया बनाते हुए ऑनलाइन आवेदन संबंधित महाविधालय के पास फॉरवर्ड हो जाते है। अतः स्कूटी हेतू ऑनलाईन आवेदन करने की निर्धारित अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2021 तक पात्रा छात्रा अपना आवेदन करना सुनिश्चित करे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे