Advertisement

Advertisement

कलक्टर-एसपी ने प्रेमपुरा जाकर परिजनों को 4 लाख 12 हजार 500 रूपए सहायता राशि का भुगतान स्वीकृति पत्र सौंपा

 प्रेमपुरा का जगदीश मेघवाल मर्डर केस-


कलक्टर-एसपी ने प्रेमपुरा जाकर परिजनों को 4 लाख 12 हजार 500 रूपए सहायता राशि का भुगतान स्वीकृति पत्र सौंपा 

हनुमानगढ़,। पीलीबंगा के प्रेमपुरा में  7 अक्टूबर को हुए श्री जगदीश मेघवाल हत्याकांड मामले में जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल और जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन ने रविवार को प्रेमपुरा जाकर परिजनों को 4 लाख 12 हजार 500 रूपए सहायता राशि का भुगतान स्वीकृति पत्र सौंपा। जिला कलक्टर ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शनिवार शाम को एससी-एसटी एट्रोसिटी एक्ट के अनुसार कुल 8 लाख 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि परिजनों के लिए स्वीकृत की गई थी। जिसमें से प्रथम चरण में एफआईआर दर्ज होने के बाद 4 लाख 12 हजार 500 रूपए की सहायता का स्वीकृति पत्र परिजनों को सुपुर्द किया गया है। इस दौरान परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में च्रर्चा की गई। सरकार की संवेदनाएं परिवार के साथ है। परिजनों को बताया गया कि पुलिस औऱ प्रशासन की टीम त्वरित कार्रवाई कर रही है। जिला प्रशासन नियमानुसार जो मदद पीड़ित परिवार की कर सकता है, वह की जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement