राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणा-
प्रदेश में खादी उत्पादों की बिक्री पर 50 प्रतिशत छूटजयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी खादी संस्थानों में खादी उत्पादों की बिक्री पर 50 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है। यह छूट 2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर, 2021 तक देय होगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पूर्व में गांधीजी की 151वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में वर्ष 2019 में भी खादी उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी थी। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर खादी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में खादी उत्पादों पर 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है।
श्री गहलोत की इस घोषणा से खादी संस्थाओं का सशक्तीकरण हो सकेगा तथा इनसे जुडे़ कतिनों, बुनकरों, दस्तकारों आदि को संबल मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे