Advertisement

Advertisement

रेलवे के स्वच्छता पखवाड़े में स्काउट व एनसीसी की ओर से श्रमदान किया गया

 रेलवे के स्वच्छता पखवाड़े में स्काउट व एनसीसी की ओर से श्रमदान किया गया


श्रीगंगानगर, । रेलवे के स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन शनिवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चला। जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा  के नेतृत्व में 2 अक्टूबर को पखवाड़े के अंतिम दिन एनसीसी की महिला केडेट व स्काउट के रोवर लीडर श्री प्रेम गम्भीर के नेतृत्व में स्काउट के रोवर ने स्वच्छ्ता को लेकर रैली निकाली व श्रमदान किया। इस मौके पर गांधी जी के रूप में स्काउट रोवर्स विशाल भाटी आकर्षण का केंद्र रहे।
इस अवसर पर डीएवी स्कूल के स्काउट अधयापक श्री सौरव चराया, अंग्रेज सिंह, मितेश सहारण, आरपीएफ थाना प्रभारी श्री वीरेंद्र रत्नाकर, रेलवे के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री मुकेश मीणा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर श्री आर.के. कम्बोज सहित रेलवे के सफाई कर्मचारी व अन्य उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement