ग्रामीण ओलम्पिक खेल के लिये लगाये शारीरिक शिक्षक
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2021 के सफल आयोजन हेतु जिले के 9 उपखण्ड क्षेत्रों में 2-2 शारीरिक शिक्षक व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों का पदस्थापन किया है। खेल के लिये लगाये गये शारीरिक शिक्षकों का मुख्यालय संबंधित उपखण्ड अधिकारी का कार्यालय रहेगा। राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2021 के आयोजन हेतु प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षक एसडीएम के निर्देशन में जिला खेल अधिकारी एवं विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर खिलाड़ियों का अधिकतम पंजीयन करवाना, खेल मैदानों का चिन्हिकरण इत्यादि कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे