चार दिवसीय दौरे पर 1 दिसंबर को बीकानेर आएंगे राज्य मानव अधिकार आयोग सदस्य
बीकानेर,। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के सदस्य श्री महेश गोयल 1 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे राजकीय वाहन से जयपुर से प्रस्थान कर सायं 5.30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
श्री गोयल 2 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक सर्किट हाउस में परिवादों की सुनवाई करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
राज्य मानव अधिकार आयोग के सदस्य श्री गोयल 3 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे बीकानेर जिला मुख्यालय स्थित किसी पुलिस थाने, चिकित्सालय, राजकीय छात्रावास अथवा कारागृह का औचक निरीक्षण करेंगे तथा 4 दिसंबर को दोपहर 1 बजे सड़क मार्ग से श्रीगंगानगर के लिए प्रस्थान करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे