पत्रकार हितों को लेकर की गई चर्चा
एडिटर एंड जर्नलिस्ट्स मीडिया काउंसिल की बैठक आयोजित*
रायसिंहनगर!बुधवार को एडिटर एंड जर्नलिस्ट्स मीडिया काउंसिल की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई|पत्रकार हित में सरकार व समाज के दायित्व निर्धारित करने व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की कार्य योजना को लेकर इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया
राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकार,अधिस्वीकृत नियमों में संशोधन सहित पत्रकारिता क्षेत्र में पत्रकारों के समक्ष आने वाली विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके निराकरण हेतु कई बिंदुओ को ध्यान में रखते हुए इनके निराकरण के लिए जिला कलेक्टर,राज्य सरकार,केंद्र सरकार सहित प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित किए जाने की बात कही!
राष्ट्रीय अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि अधिकांश पत्रकार सरकार की नजर में या कागजों में पत्रकार नहीं है वह ना ही उनके प्रति सरकार अपना कोई दायित्व समझती है| केंद्र सरकार हो या राज्य किसी को भी धरातल पर काम करने वाले पत्रकारों की कोई चिंता ही नहीं है|इसलिए एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल पत्रकारों को राज्य सरकार के कागजों में अधिकृत पत्रकार बनाने की प्रक्रिया को आसान करने की मांग को लेकर कार्य योजना बनाएगी ताकि पत्रकारों को उनके अधिकार मिल सके|
जिस पर संगठन के सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए तुरंत प्रभाव से ज्ञापन पत्र तैयार कर प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेषित किए जाने पर सहमति जताई!इसके अलावा पत्रकारिता क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श कर आगामी निर्णय भी लिए गए!
एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के बैनर तले हुए इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा,प्रवक्ता राकेश कुमार,जिला अध्यक्ष कैलाश दिनोदिया,पीलीबंगा तहसील अध्यक्ष राकेश आज़ाद,सुरेंद्र गोड़ जिला महासचिव,अशोक बजाज जिला सचिव,जितेंद्र अरोड़ा जिला प्रवक्ता,रायसिंह नगर ब्लॉक अध्यक्ष नरेश ठक्कर ने पत्रकारों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार की योजनाएं व समाज के प्रति उनके दायित्व वह पत्रकारों के अधिकारों के बारे में अपने अपने विचार रखे|
इस मौके पर रायसिंहनगर ब्लॉक के उपाध्यक्ष सुखदीप सुदन संगठन मंत्री हरजीत हैप्पी कोषाध्यक्ष महेश बिश्नोई प्रचार मंत्री सुमित शर्मा,पवन जोशी,बंसी बिश्नोई आदि मौजूद रहे|इस कार्यक्रम में रायसिंह नगर के वरिष्ठ पत्रकार हेम सिंह राजपुरोहित,गोविंद शर्मा,रामस्वरुप नायक,नवीन शर्मा ने एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया कौंसिल की सदस्यता ग्रहण की|नए सदस्यों को राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने फूल मालाएं पहनाकर संगठन में उनका स्वागत किया|
बैठक के उपरांत रायसिंहनगर कार्यकारिणी द्वारा सभा में आए समस्त पत्रकारों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया|मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र अरोड़ा ने किया!
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे